×

Etah News: शनिजात में फंसी रही एम्बुलेंस, तड़पती रही महिला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था रही नदारद

Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र में होली के त्यौहार से पूर्व शनिवार को नगर के बड़े मियां एवं छोटे मियां दरगाहों पर शनिजात करने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी।

Sunil Mishra
Published on: 8 March 2025 5:20 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में होली के त्यौहार से पूर्व शनिवार को नगर के बड़े मियां एवं छोटे मियां दरगाहों पर शनिजात करने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। परिणामस्वरूप दरगाह वाले मार्ग जाम हो गये। इस दौरान शनिजात में कोई पुलिस व्यवस्था नही होने से स्थिति इतनी बदतर हो गयी कि सकरौली क्षेत्र से महिला मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयी सरकारी एम्बुलेंस भी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगर के मोहल्ला छत्ता स्थित छोटे मिया दरगाह के निकट घण्टेभर तक जाम में फंसी रही।

एम्बुलेंस में पड़ी गर्भवती महिला मरीज दर्द से तड़पती रही। मगर किसी ने भी इंसानियत दिखाते हुए एम्बुलेंस को निकलने तक के लिए रास्ता तक नही दिया। दरगाह स्थल पर कोतवाली पुलिस के नही दिखने पर एम्बुलेंस पायलट द्वारा 112 पुलिस डायल पर भी कॉल की गई मगर कॉल ही रिसीव नही की गई। अन्तोगत्वा एम्बुलेंस के पायलट ने काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह एम्बुलेन्स को धीरे धीरे लगभग एक घण्टे तक भीड़भाड़ से निकाल कर मरीज को सीएचसी पहुंचाया। एम्बुलेंस के सीएचसी पहुंचने के बाद महिला मरीज और उसके तीमारदारों के साथ साथ पायलट के जान में जान आयी।

एम्बुलेंस के पायलट ने बताया कि वह सकरौली क्षेत्र से एक गर्भवती महिला को अपनी एम्बुलेंस से डिलेवरी के लिए सीएचसी जलेसर लाया था। मगर सीएचसी से लगभग दो सौ मीटर पहले रास्ते मे ही स्थित छोटे मियां दरगाह पर मोरी की जात हो रही थी। जात में श्रद्धालुओं का बड़ा शैलाब होने से लगभग एक घण्टे तक एम्बुलेंस भीड़भाड़ में फंसी रही। जात स्थल पर कोई पुलिस व्यवस्था नही होने से 112 पुलिस डायल पर भी कॉल की गई।मगर किसी ने भी कॉल रिसीव नही की। काफी मशक्कत के बाद गर्भवती महिला मरीज को सीएचसी पहुंचाया गया।

वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बताया कि शनिजात के दौरान दौनो दरगाहों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया था। बोर्ड परीक्षाओं के चलते परीक्षा केन्द्रों पर भेज दिये जाने से पुलिस फ़ोर्स थोड़ा कम अवश्य था। मगर मोरी जात व बड़े मियां दरगाह पर पुलिस व्यवस्था की गई थी। हो सकता है कि एम्बुलेंस दरगाह से थोड़ा आगे पीछे फंस गयी हो।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story