TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Eta News: झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, दो गिरफ्तार

Eta News: एसीएमओ सर्वेश कुमार नोडल अधिकारी ग्राम सिरोही में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चेकिंग करने गए थे तभी एसीएमओ तथा उनकी टीम को बंधक बनाकर सरकारी दस्तावेज तथा मोबाइल छीन लिया गया।

Sunil Mishra
Published on: 7 Sept 2024 9:37 PM IST
Against quack doctor Health department team attacked while taking action, two arrested
X

झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, दो गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Eta News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र में बीते दिन झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हुआ था । इस हमले में मदद करने वाले नामजद आरोपियों मे से दो लोगों को जैथरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 24 घटों में कानूनी कार्रवाई की गई है।

घटनाक्रम के अनुसार एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार को 5 सितंबर को ग्राम सिहोरी में एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापा मारने के दौरान उनको व टीम को झोलाछाप डॉक्टर व उसके आसपास के समर्थकों द्वारा जबरन घेर कर बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। बता दें कि इस हमले में मुश्किल से पुलिस की मदद से वह अपनी जान बचा सके नहीं तो यह यह आक्रोशित लोग उन्हें जान से मार सकते थे।

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चेकिंग के दौरान हुआ हमला

बीते दिन एसीएमओ सर्वेश कुमार नोडल अधिकारी ग्राम सिरोही में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चेकिंग करने गए थे तभी एसीएमओ तथा उनकी टीम को बंधक बनाकर सरकारी दस्तावेज तथा मोबाइल छीन लिया गया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इसके संबंध में थाना जैथरा पर मुकदमा अपराध संख्या 286/ 2024 धारा- 209 (4) / 311 / 127( 2) /132 बीएनएस पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान धारा-117 (4) /352/351( 3) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक यात्रा शंभू नाथ को निर्देश दिए। उसी क्रम में आज सक्रिय हुई पुलिस द्वारा घटना में फरार दो अभियुक्त राम किशोर पुत्र राम प्रकाश, सुखवीर पुत्र ओम सिंह निवासी ग्राम जवाहर नगर थाना जैथरा जनपद एटा को उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया जेल भेजा गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story