×

Etah News: बाबा नीमकरौरी के दर्शन को जाते समय दर्दनाक हादसा, मैक्स पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

Etah News: मिली सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अलीगंज सीएचसी पर ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई है।

Sunil Mishra
Published on: 29 Oct 2024 4:56 PM IST
Etah News: बाबा नीमकरौरी के दर्शन को जाते समय दर्दनाक हादसा, मैक्स पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत
X

Etah News (Pic- Newstrack)

Eatah News: एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कलिंजर के समीप आज प्रातः एक बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए बाइक से थाना मलावन स्थित अपने ग्राम लखापुर से नीम करौली धाम जा रहे थे, तभी बीच में थाना अलीगंज क्षेत्र में उक्त दर्दनाक घटना घटी।

क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि आज सुबह पीआरवी डायल 112 पर एक एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को मिली सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को ग्रामीणों की मदद से अलीगंज सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर होने के कारण एटा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया दोनों को एटा ले जाया जा रहा था रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आज 68 वर्षीय रामनिवास पुत्र द्वारिका अपने पुत्र संतोष 45 वर्ष रिटायर फौजी के साथ बाइक से नीम करौली धाम बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह गांव कलिंजर के समीप पहुंचे सामने से तेज रफ्तार आ रही मैक्स पिकअप ने रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाए जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story