×

Etah News: मोपेड और बाइक की भिडंत में बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस की कार्रवाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

Etah News: एटा जिले के थाना कोतवाली अलीगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक और मोपेड की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।

Sunil Mishra
Published on: 5 Dec 2024 3:56 PM IST
Road accident in Junagadh Gujarat
X

Road accident in Junagadh Gujarat: Photo- Social Media

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना कोतवाली अलीगंज क्षेत्र में वृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। घटना हरिचंदपुर गांव के पास स्थित हर नारायण डिग्री कॉलेज के नजदीक हुई, जहां बाइक और मोपेड की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक रामचरण (45 वर्ष) पुत्र अभिलाख सिंह, ग्राम हरिसिंहपुर के निवासी थे। वह डेयरी से दूध लेने जा रहे थे।

दुर्घटना में मौके पर ही मौत

घटनास्थल पर ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामचरण को सीएचसी अलीगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद मोपेड सवार को हिरासत में लेकर थाना अलीगंज भेजा गया। दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है। इस दुर्घटना से इलाके में गमगीन माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। प्रशासन से उम्मीद है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story