×

Etah News: चावल माफिया फिर हुआ बेनकाब, एसडीएम ने पकड़ा 70 टन अवैध चावल

Etah News: शुक्रवार सुबह एसडीएम डॉ. विपिन कुमार मॉरल ने सादाबाद रोड स्थित एक धर्म कांटे से दो ट्रकों में भरा 70 टन अवैध चावल पकड़ा। दोनों ट्रकों को पुलिस और आपूर्ति निरीक्षक की निगरानी में मंडी समिति के हवाले कर दिया गया।

Sunil Mishra
Published on: 13 Dec 2024 9:14 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में राशन के चावल की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार suने सादाबाद रोड स्थित एक धर्म कांटे से दो ट्रकों में भरा 70 टन अवैध चावल पकड़ा। दोनों ट्रकों को पुलिस और आपूर्ति निरीक्षक की निगरानी में मंडी समिति के हवाले कर दिया गया। ट्रक ड्राइवरों की पूछताछ में ट्रकों का संबंध निधौली चौराहा के चावल माफियाओं से बताया गया।

बिना कागजात मिले 70 टन चावल

मुखबिर की सूचना पर एसडीएम डॉ. मॉरल मौके पर पहुंचे और दोनों ट्रकों को रुकवाया। तलाशी में ट्रकों में 34-34 टन चावल लदा पाया गया। ट्रकों की संख्या पीबी 09 एक्स 1034 और पीबी 09 एक्स 1334 है, जो पंजाब राज्य के बताए गए। ड्राइवर कोई भी वैध कागजात दिखाने में असफल रहे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चावल निधौली चौराहा स्थित अजय कुमार गुप्ता और श्याम सुंदर की दुकानों से लोड किया गया था।

दो माह बाद भी माफिया गिरफ्त से बाहर

26 अक्टूबर को भी एसडीएम ने एक ट्रक चावल पकड़ा था, लेकिन तब से अब तक चावल माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। माफियाओं ने घटना की कवरेज करने आए पत्रकारों से मारपीट की थी और झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे। हालांकि एसएसपी के निर्देश पर माफियाओं पर भी केस दर्ज हुआ, पर गिरफ्तारी नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं।

एसडीएम ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

डॉ. मॉरल ने बताया कि राशन चावल की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शुक्रवार को मौके पर दो ट्रकों को पकड़ा गया। जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मथुरा में हाथरस व एटा जनपद में हुई मुकदमे की पुष्टि।

नगर के चावल माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की है, लेकिन यह गैरकानूनी धंधा कोई नया नहीं है। इन माफियाओं के खिलाफ जलेसर के साथ-साथ सादाबाद, सिकंदराराऊ और हाथरस के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हालिया मामले में एसडीएम डॉ. विपिन कुमार मॉरल ने शुक्रवार को 70 टन अवैध चावल से लदे दो ट्रक पकड़े, लेकिन माफियाओं की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

चावल माफियाओं के खिलाफ हाथरस जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

1. मुकदमा अपराध संख्या 201/2023 (थाना हसायन): सोनू समेत अन्य पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज।

2. मुकदमा अपराध संख्या 110/2022 (कोतवाली हाथरस सिटी): राजकुमार गुप्ता और राकेश गुप्ता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला।

3. मुकदमा अपराध संख्या 390/2024 (कोतवाली सादाबाद): अजय कुमार गुप्ता उर्फ सोनू और श्याम सुंदर राजपूत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा।

4. मुकदमा अपराध संख्या 272/2022 (कोतवाली सिकंदराराऊ): राकेश गुप्ता और अन्य पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

पत्रकारों पर हमले का भी आरोप

पिछले 26 अक्टूबर को एसडीएम द्वारा पकड़े गए चावल माफियाओं ने घटना की कवरेज करने पहुंचे दो पत्रकारों पर हमला कर दिया था। इसके बावजूद, पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाय पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।

एसडीएम की सख्त चेतावनी

एसडीएम डॉ. विपिन कुमार मॉरल ने कहा कि राशन चावल की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। पकड़े गए ट्रकों और माफियाओं की जांच जारी है। आरोपियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story