×

Etah News: सगे भाइयों पर लगाया जमीन लिखवा कर माँ की हत्या करने का आरोप

Etah News: थाना जलेसर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमे एक भाई ने अपने तीन सगे भाइयों पर दो वर्ष पूर्व माँ के हिस्से की जमीन लिखवा कर जहर देकर हत्या कर दिये जाने का हैरतअंगेज आरोप लगाया गया है।

Sunil Mishra
Published on: 6 March 2025 8:10 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमे एक भाई ने अपने तीन सगे भाइयों पर दो वर्ष पूर्व माँ के हिस्से की जमीन लिखबा कर जहर देकर हत्या कर दिये जाने का हैरतअंगेज आरोप लगाया गया है। पीड़ित की तहरीर एवं शव की बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मुक़दमा दर्ज करने के उपरान्त कोतवाली पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलामई निवासी योगेन्द्र सिंह यादव उर्फ योगी पुत्र श्यौराज सिंह ने तहरीर में बताया था कि वह आगरा में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहा है। उसकी मां ज्यादातर उसके पास रहती थी।कभी-कभी भाइयों के पास आती थी। उसकी मां पवित्रा देवी पत्नी स्व श्यौराज सिंह वृद्ध होने के कारण उनको गुमराह करके उसके सगे भाई रवेन्द्रपाल सिंह, बिजेन्द्रपाल व नरेन्द्रपाल पुत्रगण श्योराज सिंह ने अपने बच्चों के नाम मां से गाँव व शहर की सम्पत्ति की वसीयत लिखा ली थी। उसके बाद उसकी माँ ने उसे फौन से बताया तो उन्होने उस वसीयत को खण्डित कर दिया।

आरोप है कि बाद में उसकी मां पर तीनो भाई व तीनो की पत्नियां भूरी देवी पत्नी रवेन्द्रपाल व ज्ञान देवी पत्नी नरेन्द्रपाल व केला देवी पत्नी बिजेन्द्रपाल ने पुनः दानपत्र व वसीयत दबाव देकर लिखा ली थी। उसे पुनः मां ने बताया कि बेटा मुझे यहाँ से ले जा नहीं तो ये लोग मुझे मारने का षडयन्त्र बना रहे हैं। क्योकि मैंने यह कह दिया है कि मैं योगेन्द्रपाल सिंह के पक्ष में न्यायालय में बयान दूँगी नहीं तो उसका हिस्सा दे दो।

पीड़ित के अनुसार नायब तहसीलदार अवागढ़ न्यायालय में गत 17 फरवरी 2023 व्यान हेतु नियत थी। इसलिए उक्त तीनों भाई व तीनो पत्नियों व तीन भतीजे बंटी सिंह पुत्र रवेन्द्रपाल व गौरव पुत्र नरेन्द्रपाल व अखलेश पुत्र बिजेन्द्रपालसिंह ने एक राय होकर माँ को जहर खिलाकर गत 12फरवरी 2023 को मार दिया। पीड़ित की सूचना पर थाना पुलिस ने शव का पीएम कराया था। उपरोक्त के खिलाफ तहरीर भी दी थी।

किन्तु विसरा आने तक टाल दिया गया था। अब परीक्षण रिपोर्ट में जहर आया है।माँ की हत्या के आरोप में पुत्रो,पुत्रवधुओं एवं नातियों सहित नौ के विरुद्ध अभियोग दर्ज। बिसरा आने पर दो साल बाद चौथे पुत्र की तहरीर पर हुआ मुक़द्दमा दर्ज। जलेसर। कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमे एक भाई ने अपने तीन सगे भाइयों,भावियों एवं भतीजों पर दो वर्ष पूर्व माँ के हिस्से की जमीन लिखबा कर जहर देकर हत्या कर दिये जाने का हैरतअंगेज आरोप लगाया गया है। पीड़ित की तहरीर एवं शव की बिसरा रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा तीन महिलाओं सहित नौ लोगो के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलामई निवासी योगेन्द्र सिंह यादव उर्फ योगी पुत्र श्यौराज सिंह ने तहरीर में बताया था कि वह आगरा में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहा है। उसकी मां ज्यादातर उसके पास रहती थी।

कभी-कभी भाइयों के पास आती थी। उसकी मां पवित्रा देवी पत्नी स्व श्यौराज सिंह वृद्ध होने के कारण उनको गुमराह करके उसके सगे भाई रवेन्द्रपाल सिंह, बिजेन्द्रपाल व नरेन्द्रपाल पुत्रगण श्योराज सिंह ने अपने बच्चों के नाम मां से गाँव व शहर की सम्पत्ति की वसीयत लिखा ली थी। उसके बाद उसकी माँ ने उसे फौन से बताया तो उन्होने उस वसीयत को खण्डित कर दिया। आरोप है कि बाद में उसकी मां पर तीनो भाई व तीनो की पत्नियां भूरी देवी पत्नी रवेन्द्रपाल व ज्ञान देवी पत्नी नरेन्द्रपाल व केला देवी पत्नी बिजेन्द्रपाल ने पुनः दानपत्र व वसीयत दवाव देकर लिखा ली थी। उसे पुनः मां ने बताया कि बेटा मुझे यहाँ से ले जा नहीं तो ये लोग मुझे मारने का षणयन्त्र बना रहे हैं। क्योकि मैंने यह कह दिया है कि मैं योगेन्द्रपाल सिंह के पक्ष में न्यायालय में ब्यान दूँगी नहीं तो उसका हिस्स दे दो। पीड़ित के अनुसार नायब तहसीलदार अवागढ़ न्यायालय में गत 17 फरवरी 2023 व्यान हेतु नियत थी। इसलिए उक्त तीनों भाई व तीनो पत्नियों व तीन भतीजे बंटी सिंह पुत्र रवेन्द्रपाल व गौरव पुत्र नरेन्द्रपाल व अखलेश पुत्र बिजेन्द्रपालसिंह ने एक राय होकर माँ को जहर खिलाकर गत 12फरवरी 2023 को मार दिया। पीड़ित की सूचना पर थाना पुलिस ने शव का पीएम कराया था। उपरोक्त के खिलाफ तहरीर भी दी थी। किन्तु विसरा आने तक टाल दिया गया था। अब परीक्षण रिपोर्ट में जहर आया है।

वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि घटना के लगभग दो वर्ष बाद आगरा स्थित फॉरेंसिक लैब से विसरा रिपोर्ट आयी है।जिसमे जहर आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story