×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras Hadsa : बीएसपी नेता ने मृतकों के परिजन से की मुलाकात, कहा - हादसे के लिए आयोजक के साथ 'भोले बाबा' भी जिम्मेदार

Etah News : एटा जनपद मुख्यालय स्थित मोहल्ला बनगांव के हीरापुर में सिकंद्राराऊ क्षेत्र में हुए भोले बाबा सत्संग कांड में मृतका चंन्द्रप्रभा के घर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पहुंच कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

Sunil Mishra
Published on: 4 July 2024 8:24 PM IST
Hathras Hadsa : बीएसपी नेता ने मृतकों के परिजन से की मुलाकात, कहा - हादसे के लिए आयोजक के साथ भोले बाबा भी जिम्मेदार
X

Etah News : एटा जनपद मुख्यालय स्थित मोहल्ला बनगांव के हीरापुर में सिकंद्राराऊ क्षेत्र में हुए भोले बाबा सत्संग कांड में मृतका चंन्द्रप्रभा के घर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पहुंच कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर पूर्व सीएम मायावती की ओर से सांत्वना दी। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने आयोजकों के साथ भोले बाबा को भी भारी भीड़ जुटाने का दोषी बताया और कार्यवाही की मांग की।

बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, शासन इसको गंभीरता से ले और जिस प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति दी थी, उस प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस प्रकार की घटना न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी दोषी है, क्योंकि अगर आपने कार्यक्रम की अनुमति दी है तो आपको कार्यक्रम की व्यवस्था देखनी चाहिए और आयोजकों को भी इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

सरकार को ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए

सरकार को मृतकों को भारी मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुआवजा क्या है, इस मुआवजे से इन गरीबों की कितनी सहायता हो सकती है। उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत हो गई है, उनके बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा। सरकार को ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। साथ ही नौकरी भी देनी चाहिए, ताकि जिनके परिवार में कोई नहीं बचा उनकी मदद हो सके।

बता दें कि घटना के समय से ही भोले बाबा गायब है। पुलिस ने कार्यक्रम के संयोजक व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें बाबा का नाम नहीं है। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख व घायलों को 50–50 हजार देने का एलान किया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story