×

Etah News: दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करना पडा भारी, दबंगों ने किशोरी सहित परिजनों को पीटा

Etah News: विरोध करने पर पुत्री को बुर्जी के पीछे गिरा लिया और कपड़े उतारने लगा तभी पुत्री के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वादियाभागी तो उक्त राजेश उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा तथा धमकी दी कि अभी तुम लोगों को बताता हूँ।

Sunil Mishra
Published on: 12 Nov 2024 7:31 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में दबंगों द्वारा पहले एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपी और उसके दबंग परिजनों द्वारा किशोरी और उसके परिजनों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को घटना के सम्बंध में तहरीर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासिनी सरोज देवी द्वारा बताया गया कि उसकी पुत्री कु. नमिता उर्फ नवल देवी पुत्री ग्रीश बाबू गत सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे गोबर लेकर खेत पर कण्डा थापने गयी थी। वादी कुछ दूरी पर ही खेत में काम कर कर रही थी। आरोप है कि उसकी पुत्री को अकेला पाकर गांव का ही राजेश पुत्र सियाराम आया और कण्डा थापते समय उसकी पुत्री का मुंह दवाकर पास में बुर्जी की ओर खींचने लगा तथा जबरन अश्लील छेड़छाड़ करते हुए पुत्री के कुर्ते में हाथ डाल दिया।

विरोध करने पर पुत्री को बुर्जी के पीछे गिरा लिया और कपड़े उतारने लगा तभी पुत्री के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वादियाभागी तो उक्त राजेश उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा तथा धमकी दी कि अभी तुम लोगों को बताता हूँ। और थोड़ी देर बाद ही उक्त राजेश अपने साथ बौबी पुत्र सियाराम व रेशमपाल पुत्र प्रेमपाल व कमलेश पत्नी सियाराम लाठी डण्डे व कुल्हाड़ी फावड़ा आदि लेकर आ गये। तथा वादिया के साथ साथ उसकी पुत्री नमिता और पुत्र कृष्णा को बुरी तरह काफी मारा पीटा। बौबी ने कृष्णा के सिर पर फाबड़ा से प्रहार किया। जिससे उसका सिर फट गया। माँ-बेटी को भी लाठी व फावड़ा की मूठ से काफी मारा पीटा जिससे उसके पूरे शरीर में काफी चोट है। चीख पुकार करने पर गॉव के लोगों को आता देख उक्त आरोपी राजेश आदि धमकी देते हुए भाग गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ सुधीर कुमार राघव ने बताया कि इस तरह की कोई तहरीर थाने में नही आयी है। मौके पर पुलिस भेज कर जांच कराई जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story