×

Etah News: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, डेढ़ दर्जन बाराती घायल, मची चीख पुकार

Etah News: घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना पिलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायलों को लाकर मैडिकल कालेज एटा में भर्ती कराया।

Sunil Mishra
Published on: 12 Nov 2024 11:31 AM IST
Etah News: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, डेढ़ दर्जन बाराती घायल, मची चीख पुकार
X

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी  (फोटो: सोशल मीडिया )

Etah News: एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर के समीपनेशल हाइवे पर घटी। जिसमें दिल्ली के सुल्तानपुरी से वेवर के नवींगज बारात लेकर जा रही एक बस हाइवे किनारे खाई में गिरने से पलट गई, जिसमें ढेड दर्जन बाराती घायल हो गए।

उक्त घटना सोमवार को देर रात्रि लगभग 10 बजे घटी। बस पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गयी। शोर शराबा व बस गिरने की तेज आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला । घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना पिलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायलों को लाकर मैडिकल कालेज एटा में भर्ती कराया।

घटना की सूचना पर एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मैडिकल कालेज पहुंच गये और घायलों का हाल जाना ।उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली कि अभी नगरिया मोड के लिए समीप एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है । सिर्फ़ एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूटी है, उसको भी कोई खतरा नहीं है। वही एक्सीडेंट की सूचना पर मैडिकल कालेज की प्राचार्य डा रजनी सिंह पटेल भी मैडिकल कालेज पहुंच गई और मरीजो को देखकर सभी का हाल जाना और स्टाफ को उचित दिशा निर्देश दिए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story