×

Etah News: दरगाह के पास अराजक तत्वों का तांडव, पथराव, बाइक और मैक्स गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त

Etah News: हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के निकट खेत में लग रही सीमेंट की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर मौके पर खड़े वाहनों को भी तोड़ दिया।

Sunil Mishra
Published on: 24 Nov 2024 9:15 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

 Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में आज रविवार की शाम नगर के कलवारी मार्ग पर स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के निकट खेत में लग रही सीमेंट की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर मौके पर खड़े वाहनों को भी तोड़ दिया। अराजकतत्वों द्वारा पथराव कर मौजूद लोगों को भी घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ साथ एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस एवं प्रशासन के पहुंचते ही अराजकतत्व भाग गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते एक माह पूर्व नगर के मोहल्ला मोहल्ला नकटा कुआं निवासी सतीश चंद्र उपाध्याय एवं अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा अपनी लगभग 24 बीघा पैतृक जमीन में सीमेंट की बाउंड्री वाल लगवायी गयी थी। रविवार को सुबह से ही कार्य चल रहा था। देर शाम कुछ अराजक तत्वों द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमेंट की दीवाल को तोड़ दिया। विरोध करने पर मौके पर मौजूद आधा दर्जन दो पहिया वाहनों के साथ मैक्स गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर दी और फिर पथराव शुरू कर दिया।

पथराव और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार मोरल एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नीतीश गर्ग के साथ साथ कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर कुमार राघव भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस फ़ोर्स एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुँचते ही पथराव कर रही भीड़ को खंदेडा, अराजकतत्व भाग गये। स्थिति की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स द्वारा दरगाह के आसपास के इलाकों में मार्च भी किया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story