×

Etah News: थाना अलीगंज पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की घटना का खुलासा, 32 लाख की ज्वेलरी व नकदी बरामद

Etah News: पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और करीब 32 लाख रुपये की ज्वेलरी व 5,04,100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Sunil Mishra
Published on: 17 March 2025 6:39 PM IST (Updated on: 17 March 2025 7:41 PM IST)
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media) 

Etah News: थाना अलीगंज पुलिस, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और करीब 32 लाख रुपये की ज्वेलरी व 5,04,100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 15 मार्च को वादी अमित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला राधाकृष्ण, कस्बा व थाना अलीगंज, जनपद एटा ने थाना अलीगंज में तहरीर दी थी कि जब वह अपने परिवार के साथ गांव इकौरी थाना नयागांव गया हुआ था, तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। इस सूचना पर थाना अलीगंज में मु0अ0सं0-56/2025 धारा-305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

थाना अलीगंज पुलिस ने 16 मार्च को शाम 5:20 बजे नगला पड़ाव बस स्टैंड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवा पुत्र रामू और अरविंद कुमार पुत्र अजय पाल हैं, जो मोहल्ला राधाकृष्ण, थाना अलीगंज, एटा के रहने वाले हैं।

बरामद सामान:

सोने के आभूषण: 4 चूड़ियां, 1 रानी हार, 2 जोड़ी झाले, 1 कंठी, 1 छोटा हार, 1 बड़ा हार

नकदी: ₹5,04,100

अन्य सामान: 1 चमड़े का ब्रीफकेस, 1 गुलाबी व गोल्डन रंग का थैला, 6 पर्स, 1 ज्वेलरी डिब्बा, 10 चेक बुक, 2 बैंक पासबुक, 1 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड

फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

पुलिस जांच में दो अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं जो अभी फरार हैं:

रजत पुत्र संजीव (निवासी मोहल्ला राधाकृष्ण, थाना अलीगंज)

नितेश पुत्र संजीव (निवासी भरा पूरा, थाना अलीगंज)

पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

चोरी की साजिश और मुख्य तथ्य

गिरफ्तार अभियुक्त वादी के पड़ोसी हैं।

वादी की पत्नी दोनों अभियुक्तों से सामान मंगवाती थी, जिससे उनका घर में आना-जाना था।

अभियुक्तों को पता था कि कहां पैसे और ज्वेलरी रखी जाती है।

होली पर वादी के गांव जाने की सूचना मिलते ही अभियुक्तों ने चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक: निर्दोष सिंह सेंगर

उप निरीक्षक: विपिन कुमार, अवधेश कुमार कांस्टेबल: अमरजीत सिंह, विनय कुमार, सत्यवीर सिंह, गौरव सिंह

चालक कांस्टेबल: भूपेश कुमार

प्रभारी सर्विलांस टीम और प्रभारी स्वाट टीम

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story