×

Etah News: बंबा में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Etah Crime News: युवक ने ब्राउन जैकेट, सफेद कमीज, काली बनियान और नीली जींस पहन रखी थी। हालांकि, पुलिस को शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

Sunil Mishra
Published on: 28 Jan 2025 11:52 AM IST
Body of Unknown Youth Found In Jalesar Police Station Area
X

Body of Unknown Youth Found In Jalesar Police Station Area ( Photo- Social media) 

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम पटना में मंगलवार सुबह 8:30 बजे के करीब बंबा में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।

युवक ने ब्राउन जैकेट, सफेद कमीज, काली बनियान और नीली जींस पहन रखी थी। हालांकि, पुलिस को शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव पानी में उल्टा पड़ा हुआ था, और जींस भी आधी उतरी हुई थी।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया है कि युवक शौच के लिए बंबा में उतरा होगा और पानी में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी या किसी ने लाकर फेंका होगा।

हालांकि, शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए मामले को संदिग्ध मानकर गहन जांच की जा रही है।युवक के शरीर पर हल्की चोटों के निशान भी मिले हैं। उसकी आंख पर हल्की सूजन थी और होंठ पर छोटा सा कट भी पाया गया। इन निशानों को देखते हुए पुलिस किसी आपराधिक एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।यह हत्या है या आत्महत्या या दुर्घटना ?

कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के गांवों में सूचना भेजी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलने की संभावना है।इस घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story