×

Etah Accident News: एटा में भीषण सड़क हादसा: सेंट्रो कार की पुलिस वाहन से टक्कर, दो पुलिस कर्मियों सहित 6 घायल, 1 महिला की मौत

Etah Accident News: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए घायलों को पहले वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया गया।

Shalini singh
Published on: 10 March 2025 12:28 PM IST
Etah Accident News: एटा में भीषण सड़क हादसा: सेंट्रो कार की पुलिस वाहन से टक्कर, दो पुलिस कर्मियों सहित 6 घायल, 1 महिला की मौत
X

Etah Accident News

Etah Accident News: एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र के रार पट्टी गांव के पास हाईवे पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार गश्त कर रही पुलिस जीप से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त कार सवार जनपद कन्नौज से लोनी गाजियाबाद जा रहे थे तभी चालक को अचानक नींद का झोका आ जाने से यह सड़क हादसा घटा।

घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 7 बजे हुई। सेंट्रो कार सवार आधा दर्जन लोग कन्नौज से लौनी गाजियाबाद जा रहे थे , तभी कार चालक को नींद की झपकी आ गयी और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया अनियंत्रित कार पुलिस की गश्ती जीप से जा टकराई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।जिस हादसे में

सलमा (45 वर्ष), पत्नी गफ्फार, निवासी लौनी, गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कार का चालक नसीम आलम 40 वर्ष समेत अय्यूब (48 वर्ष), निवासी लौनी, गाजियाबाद – कमर और सिर में गंभीर चोटें लगने व रिजवान (35 वर्ष), निवासी लौनी, गाजियाबाद – पैर में फ्रैक्चर, स्थिति गंभीर। तथा रिहान (28 वर्ष), निवासी लौनी, गाजियाबाद – सिर में चोटें, प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिए गए हैं

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए घायलों को पहले वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मरीजों को आगरा रेफर कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा कार चालक को नींद आने के कारण हुआ। कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को तत्काल मेडिकल सुविधा प्रदान की गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।और मृतिका का पंचनामाभर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story