×

Etah News: अवैध असलहों का प्रदर्शन जारी, युवक का तमंचे संग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Etah News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक युवक की अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। युवक ने खुद ही यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो गया।

Sunil Mishra
Published on: 28 Feb 2025 5:36 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News:जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अवैध हथियारों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक युवक की अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। युवक ने खुद ही यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, वायरल फोटो में युवक हाथ में अवैध असलाह पकड़े हुए नजर आ रहा है। युवक की पहचान शिवम कश्यप के रूप में बताई जा रही है, जो थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। फोटो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक के हाथ में जो हथियार दिख रहा है, वह वास्तव में अवैध तमंचा है या कुछ और। चूंकि वायरल फोटो पर इमोजी लगे होने के कारण असलाह की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक ने यह फोटो क्यों और किस उद्देश्य से सोशल मीडिया पर डाली थी साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि उसके पास यह हथियार कहां से आया। यदि यह अवैध हथियार है, तो इसके स्रोत का पता लगाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान व अन्य विवरणों की पुष्टि करने में जुटी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story