×

Etah News: डिपो निर्माण में अनियमितता पर भड़के डीएम, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

Etah News: जलेसर क्षेत्र में निर्माणाधीन रोडवेज डिपो के निर्माण में अनियमितता पर जिलाघिकारी खासे नाराज हो गये और कार्य दायी संस्था की क्लास लगा दी। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने गुरुवार को आगरा रोड स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो का औचक निरीक्षण किया।

Sunil Mishra
Published on: 6 Feb 2025 9:17 PM IST
Etah News
X

 Etah News ( Pic- Social- Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर क्षेत्र में निर्माणाधीन रोडवेज डिपो के निर्माण में अनियमितता पर जिलाघिकारी खासे नाराज हो गये और कार्य दायी संस्था की क्लास लगा दी।जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने गुरुवार को आगरा रोड स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में पाई गई खामियों पर नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जलेसर में बस डिपो का निर्माण यहां के लोगों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार किया जाए और खिड़कियां, दरवाजे सहित अन्य घटकों को उच्च गुणवत्ता का बनाया जाए। डीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने और परिसर में वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन, डीजल डिपो, वॉशिंग रैंप आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में पेंट, लाइट, स्टील और डबल साइड वॉटर जैसी खामियों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सरकारी परियोजना है और इसमें किसी भी स्तर पर अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।

पांच माह से नहीं मिली अंतिम किश्त

कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य की अंतिम किश्त अभी तक शासन से प्राप्त नहीं हुई है। सितंबर माह में ही भुगतान के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई राशि नहीं मिली है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किश्त मिलते ही बचा हुआ कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा, एआरएम रोडवेज एटा, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार वंशिका सिंह, बीडीओ पीएस आनंद सहित परिवहन एवं आवास विकास निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story