Etah News: महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था शराबी युवक, चीख पुकार सुन मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप

Etah News: मेडिकल कॉलेज परिसर में बीते कुछ दिनों से छेड़छाड़, मोबाइल छिनैती और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। शाम होते ही परिसर और मुख्य मार्गों पर शराबियों का जमावड़ा लगना एक बड़ी समस्या बन चुका है।

Sunil Mishra
Published on: 14 April 2025 1:07 PM IST
Etah News: महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था शराबी युवक, चीख पुकार सुन मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप
X

एटा में बीच शहर महिला को शराबी युवक द्वारा जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास   (photo: social media ) 

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मुख्यालय पर शहर के बीचोंबीच थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मौहल्ला डाक बगलिया मेडिकल कॉलेज परिसर में रविवार को शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक शराबी युवक ने दिनदहाड़े एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की। जनपद हाथरस निवासी आरती नामक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ ससुराल जा रही थी, तभी बस स्टैंड के पास उसका गांव का देवर नवल किशोर पुत्र नाथूराम मिला, जो नशे में धुत था।

महिला के अनुसार, नवल किशोर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा और विरोध करने पर उससे मारपीट भी की। जान बचाने के लिए महिला मेडिकल कॉलेज परिसर की ओर भागी और मदद की गुहार लगाई। वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर बचाया और वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों के सुपुर्द कर दिया।

घटना की सूचना डायल 112 को दी

मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद दिनेश कुमार ने बताया कि “एक युवक जबरन एक महिला को बाइक पर ले जाने का प्रयास कर रहा था न जाने पर उसके साथ मार पीट भी कर रहा था, जिसे हम लोगों ने देख लिया और महिला को बचाकर युवक कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया।”उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पहले डायल 112 को दी गई, लेकिन देर से पहुंचने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार को अवगत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और दोनों को कोतवाली नगर ले जाया गया। महिला ने बताया कि आरोपी के इरादे ठीक नहीं थे और वह शराब के नशे में उल्टी-सीधी बातें कर रहा था।

मुख्य मार्गों पर शराबियों का जमावड़ा लगना एक बड़ी समस्या

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में बीते कुछ दिनों से छेड़छाड़, मोबाइल छिनैती और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। शाम होते ही परिसर और मुख्य मार्गों पर शराबियों का जमावड़ा लगना एक बड़ी समस्या बन चुका है, जबकि सुरक्षा गार्डों की अच्छी-खासी संख्या में तैनाती रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। वीरता ने कोतवाली नगर पुलिस से घटना की शिकायत की है किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story