×

Etah News : बस स्टैंड चौकी के पास ई-रिक्शा चालक से मारपीट, वीडियो वायरल

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप गुरुवार शाम एक ई-रिक्शा चालक के साथ जीटीरोड पर सरेराह हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sunil Mishra
Published on: 26 Dec 2024 8:55 PM IST (Updated on: 26 Dec 2024 8:56 PM IST)
Etah News : बस स्टैंड चौकी के पास ई-रिक्शा चालक से मारपीट, वीडियो वायरल
X

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप गुरुवार शाम एक ई-रिक्शा चालक के साथ जीटीरोड पर सरेराह हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 26 दिसंबर को करीब 6 बजे की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ई-रिक्शा चालक और एक व्यक्ति के बीच मारपीट हो रही है। हैरानी की बात यह है कि यह घटना रोडवेज पुलिस चौकी के बिल्कुल पास हुई, जहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इसके बावजूद इस मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की गई।या पुलिस का लोगों के मन से खौफ निकलता जा रहा है।

वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर लोग भी मौजूद हैं, लेकिन कोई भी मारपीट को रोकने के लिए आगे नहीं आया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के पास इस तरह की घटना पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि चौकी के पास ऐसी घटनाएं होना और पुलिस का निष्क्रिय रहना चिंताजनक है।

फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।अब देखना है कि पुलिस सरेआम गुंडई करने वाले का पता लगा भी है पाती है या नहीं।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story