×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: शादी समारोह से वापस लौट रही वैगन आर और ट्रक की भीषण भिड़त, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

एटा में तीन दोस्तों की हादसे में मौत | Etah accident | Etah news | Etah latest News | Etah latest update | Newstrack News

Sunil Mishra
Published on: 4 Dec 2024 11:57 AM IST
Etah News: शादी समारोह से वापस लौट रही वैगन आर और ट्रक की भीषण भिड़त, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत
X

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के के गांव गदनपुर पर बीती रात ट्रक और कार में हुई आमने-सामने की भिड़त में कार सवार तीन दोस्तों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तो के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घटना क्रम के अनुसार एटा टूंडला मार्ग पर मंगलवार को देर रात एटा से वैगनआर कार से अवागढ़ की तरफ जाते समय ग्राम गदनपुर के समीप स्थित ईट भट्टे पर सामने से आरहे ट्रक और कार में भीषण भिड़त हो गयी जिसमें तीन कार सवार दोस्तो की मौत हो गयी तीनों दोस्त एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे।

तीन दोस्तों की एक्सीडेंट में मौत

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया की कार सवार तीन दोस्त एटा से टूंडला की तरफ कर से जा रहे थे तभी ग्राम गदनपुर के पास उनकी कार की एक ट्रक से भिडंत हो गई जिसमें कर सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई उन्होंने बताया जो अभी तक जानकारी मिली है उसके अनुसार अनूप पुत्र अतिवीर उम्र 26 वर्ष निवासी नगला सम्मन कोतवाली देहात गाजियाबाद में टैक्सी में अपनी कार चलता था तथा वह एटा आया हुआ था उसकी भी मौत हो गई वहीं उसके दो मित्र इकेश पुत्र जनक सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जिटोली थाना निधौली कला व करू पुत्र प्रेमपाल उम्र 35 वर्ष निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ़ की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

तीनों के आपस में दोस्त बताये जाते हैं तथा यह कहां से आ रहे थे यह भी स्पष्ट नहीं है वहीं पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे नगला सुमन निवासी विकास ने बताया की कार में तीनों सवार आपस में दोस्त थे तथा एक शादी समारोह में शामिल होकर करू को उसके गांव छोड़ने नगला गलू जा रहे थे उसी समय यह हादसा घट गया जिसमें तीनों की मौत हो गई वहीं उन्होंने बताया कर में अमित पुत्र उजागर सिंह निवासी नगला रमिया भगनेर जनपद फिरोजाबाद भी था जो घायल है उसका निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वहीं पुलिस रिकार्ड के अनुसार पता चला है कि वह थाना एका जनपद फिरोजाबाद का हिस्ट्री सीटर बदमाश था जो फरार हैं।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story