×

Etah Ka Mausam: मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट की एडवाइजरी

Etah News: जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के सभी विभागों जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सहिता 19 विभागों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा जिम्मेदार कर्मचारी अपने फोन को स्विच ऑफ न होने दें।

Sunil Mishra
Published on: 11 Sept 2024 8:33 PM IST
Etah Ka Mausam
X

Etah Ka Mausam (Pic: Newstrack)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज प्रातः 4:30 बजे से तेज तथा धीमी बारिश से पूरे नगर तथा जिले में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। भारी बारिश की वजह से सड़कों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। बारिश के चलते विद्युत विभाग द्वारा लाइट की भी कटौती से पूरा नगर अंधेरे में डूब गया है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एटा द्वारा ऑरेंज अलर्ट के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें 11, 12, तथा 13 तारीख तक भारी वर्षा होने की संभावनाएं व्यक्त की गई है।

डीएम ने 19 विभागों को जारी किया अलर्ट

इसी क्रम में जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के सभी विभागों जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सहिता 19 विभागों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा जिम्मेदार कर्मचारी अपने फोन को स्विच ऑफ न होने दें। किसी भी आपात स्थिति की सूचना में राहत बचाव कार्य हेतु अपनी टीमों के साथ तैयार रहे। किसी भी मार्ग को अवरुद्ध न होने दे। नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान इस बरसात से होने वाले जल भराव की निकासी की व्यवस्था के लिये तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों तक भारी बरसात होने के संकेत दिए हैं जिसके तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story