×

Etah News: एटा महोत्सव: क्रांति माला और रामवीर सिंह के जवाबी मुकाबले ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Etah News: राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के अंतर्गत आयोजित विशाल जवाबी कीर्तन कार्यक्रम ने श्रोताओं को रातभर बांधे रखा।

Sunil Mishra
Published on: 25 Jan 2025 4:47 PM IST
Etah News
X

Etah News (Photo Social Media)

Etah News: राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के अंतर्गत आयोजित विशाल जवाबी कीर्तन कार्यक्रम ने श्रोताओं को रातभर बांधे रखा। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक प्रमोद लोधी पत्रकार, सह संयोजक प्रदीप वर्मा पत्रकार, और संरक्षक सुनील मिश्रा के संयोजन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा कथा वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण भास्कर एडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों को पुष्पमाला, बैज और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य प्रसंग और कीर्तन:

प्रसिद्ध कलाकार क्रांति माला (कानपुर) और रामवीर सिंह (हाथरस) के बीच हुए दिलचस्प जवाबी मुकाबले ने श्रोताओं को पूरी रात जागने पर मजबूर कर दिया। क्रांति माला ने अपनी प्रस्तुति "वे चरण चार, चरण चार में मिलते जा रहे हैं" से शुरुआत की, तो रामवीर सिंह ने सरस्वती वंदना "तेरे स्वर से सजे संगीत" प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। रामवीर सिंह ने सवाल किया, "दुनिया के बाजार में एक महत्व खरीद रहा है। पांच तत्व वाला ही पांचों तत्व खरीद रहा है।" इसके जवाब में क्रांति माला ने गाया, "माया के मेले में धरती गगन को बेच रहा है। मुर्दे के तन पर जो पड़ा उस कफन को बेच रहा है।"

रामायण के प्रसंग, जैसे शिवलिंग स्थापना और यज्ञ में रावण की भूमिका, पर क्रांति माला की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रामवीर सिंह ने कौशल्या-भरत संवाद को प्रश्न बनाकर प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने गाया, "क्यों भरत व्याकुल हृदय का भाव मेरे लिए। बेशक राम बन गया पर तू राम है मेरे लिए।"

सामाजिक और ऐतिहासिक प्रसंग:

दोनों कलाकारों ने इतिहास और समाज में बेटियों की समस्याओं को गीतों के माध्यम से मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया। इस दौरान श्रोताओं ने ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक प्रसंगों का आनंद लिया।अंत में कानपुर की क्रांति माला शर्मा तथा हाथरस के रामवीर सिंह दोनों का बराबर का मुकाबला रहा इसी के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया

कार्यक्रम में गणमान्य श्रोतागण:

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज व्यास, डॉ. हरि बेताब, राकेश शीतल, धर्मेंद्र दिग्गज, करण सिंह क्रोधी, डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रदीप सांवरिया, सतीश अनजान, वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण भास्कर, सुधाकर वर्मा, पूर्व एमएलसी , मदन गोपाल शर्मा, राजवर्धन गुप्ता, मिथिलेश शर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, राजेश दीक्षित, आरएस सिंह, सदानंद भास्कर, गजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सुशील वर्मा, प्रेमपाल पथरिया, नरेश लोधी, शिव स्वरूप, शिव प्रधान, विनोद फौजी, मोहसिन मलिक, चंद्रशेखर शास्त्री, मास्टर अजय वर्मा, उमेश चंद्र एडवोकेट, शिवम ओम, भूपेंद्र सिंह, राहुल वर्मा, राज वर्मा, भरत वर्मा, रामप्रसाद माथुर, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती लता राजपूत, श्रीमती मीना शर्मा, डॉ. शशि वर्मा, श्रीमती लता वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आशु पाराशर, दीपक दीक्षित, महेश वर्मा, विनय यादव, प्रवेश दीक्षित, संदीप शर्मा, अमित यादव, वैभव गुप्ता, रवीश गोला और कौशल प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन संरक्षक एवं संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील मिश्रा द्वारा दोनों कलाकारों को श्रीराम जी की पट्टिका पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story