×

Etah News: दबंगों की गुंडई,अधिकारी की गाड़ी जेसीबी से रोककर हथियारों की नोंक पर दिनदहाड़े पीटा

Etah News: ब्लॉक अवागढ़ के वीडीओ की गाड़ी के आगे जेसीबी खड़ी कर, उसे जबरन रोक कर सरेआम लाठी डंडे से बीडीओ को जमकर पीटा

Sunil Mishraa
Published on: 20 May 2024 2:05 PM IST (Updated on: 20 May 2024 3:24 PM IST)
Etah News Photo- Newstrack
X

Etah News Photo- Newstrack

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र में आज एक ऐसी घटना घटी जिसमें दबंगों ने ब्लॉक अवागढ़ के वीडीओ की गाड़ी के आगे जेसीबी खड़ी कर, उसे जबरन रोक कर सरेआम लाठी डंडे से जमकर पीटा और उनकी कार को भी छतिग्रस्त कर दिया तथा एक एकृतित हुई भीड़ को डराने के लिये हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फरार हो गए । उक्त घटना से ब्लॉक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों में भय व्याप्त है। घटनाक्रम के अनुसार आज खंड विकास अधिकारी अवागढ़ मोहम्मद जाकिर लगभग 19:45 बजे अपने घर से अपने कार्यालय जा रहे थे इसी समय बाईपास रोड अवागढ़ पर दबंगों ने एक जेसीबी रोड पर खड़ी करके वीडियो की कार रूकबा ली कार के रुकते ही बाइक सवार लगभग आधा दर्जन दबंग लोग लाठी डंडा तथा रिवाल्वर लेकर आ गए उन्होंने वीडियो को जमकर पीटा और फरार हो गए ।


घटना की सूचना खंड विकास अधिकारी अवागढ़ मोहम्मद जाकिर ने पुलिस को दी गई तथा उच्च अधिकारियों को विधि तो कई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गऐ कई अधिकारी घायल खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर को लेकर वीरांगना रानी अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज मेडिकल परीक्षण के लिए पहुंचे जहां उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। वहीं मोहम्मद जाकिर से घटना का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि हमलावर कौन थे ।तथा उन्होंने मुझ पर हमला क्यों किया यह मुझे अभी जानकारी नहीं है।मैं उन्हें सामने आने पर पहचान सकता हूं समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी ।और न घटना कारित करने वाले लोगों का पता लगा सकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया की खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में कोई किसी भी अधिकारी पर ऐसा करने की हिम्मत न कर सके

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story