Etah News : पुलिस को बैडमिंटन, टेबिल टेनिस में मिले दो गोल्ड व एक सिल्वर

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजकुमार सिंह ने ओपन सिंगल व ओपन डबल्स इवेंट में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर जनपद पुलिस का मान बढ़ाया है।

Sunil Mishra
Published on: 14 Oct 2024 3:50 PM GMT
Etah News : पुलिस को बैडमिंटन, टेबिल टेनिस में मिले दो गोल्ड व एक सिल्वर
X

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजकुमार सिंह ने ओपन सिंगल व ओपन डबल्स इवेंट में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर जनपद पुलिस का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि वह लगभग एक साल पूर्व में एटा जनपद में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अलीगंज सर्किल सहित कई स्थानों पर क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। उस समय भी उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न जनपदों में भाग लेकर एटा में तैनाती के दौरान भी दर्जनों गोल्ड , सिल्वर मेडल जीते थे।

आपको बताते चलें आगरा ज़ोन आगरा में दिनांक 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 10 जनपदों की 16वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद एटा की 08 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा राजकुमार सिंह द्वारा ओपन सिंगल व ओपन डबल्स इवेंट में एक गोल्ड व एक सिल्वर कुल (02) दो पदक हासिल किये तथा कांस्टेबल मनोज कुमार ने टेबिल टेनिस में एक गोल्ड पदक हासिल किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा राजकुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एटा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने एटा पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।


वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार व कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सहित अन्य पूरी एटा टीम को अपने दो गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने पर संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा तथा महामंत्री प्रमोद कुमार लोधी व संगठन मंत्री ने संदीप शर्मा सहित विभिन्न पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story