×

Etah News : पुलिस ने 47500 रूपये की लूट के आरोपी नकली पुलिस कर्मी को किया गिरफ्तार

Etah News : जलेश्वर क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर 47500 रुपये लूटने वाले एक व्यक्ति को जालेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sunil Mishra
Published on: 25 Nov 2024 4:36 PM IST
Etah News : पुलिस ने 47500 रूपये की लूट के आरोपी नकली पुलिस कर्मी को किया गिरफ्तार
X

जेलर की कार्यप्रणाली से बंदियों में भड़क रहा आक्रोश, बंदियों की पिटाई का लिया गया बदला (social media)

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना जलेश्वर क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर 47500 रुपये लूटने वाले एक व्यक्ति को जालेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि थाना जलेश्वर क्षेत्र में करीब 5 दिन पूर्व हुई छिनैती, धोखाधड़ी, लूट की घटना का थाना पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45000 रुपये की नकदी बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक जालेश्वर सुधीर राघव ने बताया कि घटना दिनांक 20.11.2024 को घटित हुई थी जिसमें वादी धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम तखावन थाना सकरौली ने थाना जलेश्वर पर सूचना दी कि वह खाद बीज खरीदने के लिए 47500 रुपये लेकर अपनी मोटरसाइकिल से जालेश्वर बाजार आ रहा था तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसे रोक लिया और बातों में लगाकर मोटरसाइकिल जब्त करने की धमकी देने लगा और पैसे लेकर भाग गया। वादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना जलेश्वर पर मु0अ0सं0 498/2024 धारा 318(4), 351(2) भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर द्वारा की गई तो शीशपाल नामक युवक का नाम प्रकाश में आया।

चन्द्रशेखर द्वारा विवेचना के उपरान्त आज दिनांक 25.11.2024 को थाना जलेश्वर पुलिस द्वारा विवेचना के उपरान्त प्रकाश में आए अभियुक्त शीशपाल पुत्र भारत सिंह उर्फ ​​दशरथ निवासी ग्राम जोनाई थाना जसवन्तनगर जिला इटावा को 45000 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि उक्त शीशपाल इतना शातिर अपराधी है कि उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 47500 रूपये की लूट को अंजाम दिया तथा पुलिस को चुनौती देकर फरार हो गया, जिसका खुलासा पुलिस ने पांच दिन में स्वीकार कर लिया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story