×

Etah News: खबर का असर, दुनिया नये साल के जश्न की तैयारी में मस्त तो पुलिस इस काम का अपना रिकार्ड तोड़ने में जुटी

Etah News: नये साल की तैयारी के जश्न में मस्त हैं तो ऐसे में एटा पुलिस भी पीछे नहीं है। पीने और पिलाने वालों दोनों पर उसकी नजर है। शराब सही जगह से मिले तो लेकर पीने में पाबंदी नहीं है।

Sunil Mishra
Published on: 30 Dec 2024 8:52 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: गांव से लेकर शहर तक सभी जगह युवा नये साल की तैयारी के जश्न में मस्त हैं तो ऐसे में एटा पुलिस भी पीछे नहीं है। पीने और पिलाने वालों दोनों पर उसकी नजर है। शराब सही जगह से मिले तो लेकर पीने में पाबंदी नहीं है। लेकिन अवैध तरीकों से शराब की खेप खपाने वालों पर उसकी लगातार नजर है। अलीगंज व बागबाला में 20 - 20 पऊआ पकड़ने की खबर के बाद अलीगंज पुलिस ने कार्रवाई कर 150 पऊआ बरामद कर अपना रिकार्ड तोड़ दिया।

एटा में अलीगंज और बागवाला पुलिस द्वारा 20 - 20 पऊआ अवैध शराब के बरामद किए जाने की खबर का असर देखते हुए अलीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने आज 150 पाउच (लगभग 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम पहरैया निवासी अभियुक्त गोपी पुत्र सीताराम को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 347/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस सफलता में थाना अलीगंज के उपनिरीक्षक रामनिवास मिश्रा, कांस्टेबल सचिन कुमार और कांस्टेबल सुखदेव कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई ने न केवल क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों को हिलाकर रख दिया है बल्कि पुलिस के अभियान की गंभीरता को भी स्पष्ट कर दिया है। हाल ही में 20 पऊआ शराब पकड़े जाने के बाद इस बड़ी बरामदगी ने दिखाया है कि पुलिस का यह अभियान लगातार चल रहा है और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में प्रयास कर कार्यवाही की जा रही है।आपको बताते चले अब नई साल के जश्न मे सिर्फ एक दिन ही शेष है शराब के शौकीनों और शराब माफियाओं की तैयारियां भी जोरों से है सरकार ने शराब के ठेकों के खुलने का समय भी बड़ा दिया है अब ठेके 11 बजे तक खुलने का समय बढ़ा दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story