TRENDING TAGS :
Etah News: ससुरालियों ने तोड़ दिया हाथ, घर के बाहर टीनशेड में ढकेल दिया, करते हैं मारपीट, विवाहिता का आरोप पुलिस नही करती कार्रवाई
Etah News: प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। वही कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को बुरी तरह से मारपीट कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।
Etah Police Station Jalesar
Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा एक विवाहिता को प्रताड़ित कर उससे मारपीट कर हाथ तोड कर घर से निकाल कर प्रताड़ित करने की शिकायत पर पुलिस के कार्य वाही न करने की शिकायत की है।
प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। वही कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को बुरी तरह से मारपीट कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस उसकी कोई सुनवाई नही करती है। बिना कार्रवाई के ही उसे थाने से भगा दिया जाता है। पीड़िता द्वारा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ निवासिनी सरिता पत्नी रोहितास का आरोप है कि उसके साथ ससुरालीजन ससुर गंगासिंह पुत्र रामसिंह, सास सुनीता पत्नी गंगा सिंह, पति रोहितास पुत्र गंगा सिंह, देवर चन्द्र शेखर पुत्र गंगा सिंह, ननद ललिता पुत्री गंगा सिंह निवासीगण नगला केला, रेजुआ थाना जलेसर आये दिन प्रताड़ित कर मारपीट करते रहते है। दहेज की मांग करते है। दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया हैं।
कड़ाके की इस सर्दी वह घर के बाहर टीन शेड में रहती है। जब पीड़िता 112 पर कॉल करती है। 112 पुलिस खानापूर्ति कर चली जाती है। पीड़िता की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी। पीड़िता का मायका हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मानई में है।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह पुलिस थाना जाती है तो वहाँ भी उसकी सुनवाई नही की जाती है। बगैर कोई कार्रवाई किये ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसे थाने से भगा दिया जाता है। ससुरालीजन दहेज नही लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया है। अन्य काफी चोंटे आयी हैं। खानपान व उपचार की मदद करने वाले गाँव के लोगो को गन्दी गन्दी गालियां देते हैं। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में ससुरालीजनों पर जान से मारने की आशंका जताते हुए न्याय व सुरक्षा की पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है।
वही सीओ नीतीश गर्ग ने बताया कि एक पीड़िता एवं ग्रामीणों की वायरल वीडियो से घटना की जानकारी मिली है। कोतवाली पुलिस को वायरल वीडियो एवं तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।