Etah News: एटा में एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, फर्जी परिचय पत्र बरामद

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला अवागढ़ हाउस निवासी एक फर्जी तरीके से बना विजिलेंस इंस्पेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

Sunil Mishra
Published on: 23 Jun 2024 1:06 PM GMT (Updated on: 3 July 2024 9:16 AM GMT)
A fake vigilance inspector arrested in Etah, fake identity card recovered
X

एटा में एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, फर्जी परिचय पत्र बरामद: Photo- Newstrack

Etah News: जनपद के थाना कोतवाली नगर पर गठित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के लिए गठित टीम द्वारा सैनिक पड़ाव एटा पर चेकिंग के दौरान एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक कूटरचित फर्जी परिचय पत्र जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर, विजिलेंस लिखा हुआ है, बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

आम लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठगने का काम करता था

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि विशाल राजपूत अपना फर्जी परिचय पत्र दिखाकर पद की धौंस जमाकर आम जन मानस से अवैध रूप से वसूली करता था। अपने को विरजीलैंस का अधिकारी बताता था अधिकारियों का हवाला देकर जनता के सीधे साधे आम लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठगने का एक गेंग संचालित करता था। वहीं वह कुछ अन्य लोगों को भी फर्जी पत्रकार बन ढकेल, रेहड़ी लगाने वालों और छोटे दुकानदारों को डरा धमकाकर रुपए वसूलने या निशुल्क सामान लेने का कार्य भी करता था।

गिरफ्तार हुए विशाल राजपूत द्वारा पूर्व में भी प्रदेश स्तरीय शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अपना परिचय एक पत्रकार के रुप देकर उनसे असंवैधानिक कार्य कराने हेतु दबाव बनाया जा चुका है ।गिरफ्तार अभियुक्त

विशाल राजपूत पुत्र प्यारेलाल नि0 मौ0 इनायत गंज थाना अतरौली जिला अलीगढ़ का मूल निवासी है तथा वर्तमान में एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर के एक मौहल्ला अवागढ़ हाउस में निवास करता है।

गिरफ्तार विशाल राजपूत से बरामद हुए फर्जी परिचय पत्र

गिरफ्तार विशाल राजपूत से पुलिस ने एक फर्जी परिचय पत्र उ0प्र0 पुलिस विजिलेंस विभाग का बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त पर एटा के थाना कोतवाली नगर में. मुअसं- 261/24 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी कोतवाली नगर एटा, मुअसं- 828/23 धारा 186, 353, 504, 506 आईपीसी कोतवाली नगर एटा

, मुअसं- 601/20 धारा 323, 500, 504, 506 आईपीसी कोतवाली नगर सहित एटा जनपद में तीन मुकदमे दर्ज है को आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरुण पवार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आभियुत्त को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story