TRENDING TAGS :
Etah News: खेत पर घूमने गया किसान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, हायर सेंटर रेफर
Etah News: यह एटा में विद्युत विभाग की लापरवाही की पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी जनपद में दर्जनों विभागीय लापरवाही के चलते घटनायें घटित हो चुकी है।
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव गाही में आज फसल देखने गया किसान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । जहां से डॉक्टरों ने उसको गंभीर हालत में देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
किसान के भतीजे विवेक कुमार ने बताया कि आज सुबह सूर्योदय से पहले हमारे चाचा रामरूप पुत्र रघुराज सिंह उम्र 55 वर्ष अपने खेत पर रोज की भाति फसल देखने के लिए गए थे । तभी खेत में से गुजर रही हाई टैंशन लाइन के नीचे झूलते तारों की चपेट में आ गए । झुलस कर खेत में ही गिर गये । चीखने की आवाज सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंचे लेकिन तारों में करंट आने के चलते सभी चिंतित हुये। बिजली वाले को भी फोन किया किन्तु उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। डरते डरते परिजनों ने खेत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के झूलते हुए तारों के नीचे से उन्हें निकाल कर नाजुक हालत में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने हालात गंभीर होने के कारण इलाज के लिए मैडिकल कालेज भेजा है।
आखिर इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन?
यह एटा में विद्युत विभाग की लापरवाही की पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी जनपद में दर्जनों विभागीय लापरवाही के चलते घटनायें घटित हो चुकी है। जिसमें कई को अपनी जान गवानी पड़ी है और कई विकलांग हो अपना जीवन बिता रहे हैं। इस घटना में भी सूचना पाने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुधि नहीं ली है ।
इन लगातार घटने वाली घटना क्रम में सवाल यह उठता है कि बिजली विभाग द्वारा पूरे देश में फैलाया गया बिजली का यह हाईटैंशन जाल जो पूरे देश में अधिकतर किसानों के निजी खेतों से ही होकर गुजर रहा है। जो लगातार अपनी निश्चित ऊचाई से नीचे की ओर झुकते चले आ रहे हैं । बेचारा मजबूर किसान अपनी जान को जोखिम में डाल कर मौत के साए में खेती करने को मजबूर हैं। हांलाकि यह बिजली भी अब इंसान के जीवन के लिये जरूरी है। लेकिन बेचारे हमारे अन्न दाता का जीवन भी सुरक्षित रहना जरूरी है। आखिर लगातार इन होने वाली घटनाओं के लिये जिम्मेदार कौन है?