TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: किसान नेताओं ने प्रशासन पर जान बूझकर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप

Etah News: सरकारी कृषक भारतीय सेवा केंद्र स्थित ग्राम शीतलपुर पर आज किसानों के सहयोग से एक खाद की कालाबाजारी करने वाला दलाल किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है यह युवक किसानों को ₹1700 बोरी के हिसाब से पर्ची बेच रहा था।

Sunil Mishra
Published on: 7 Nov 2024 10:12 PM IST
Farmer leaders accused the administration of deliberately not taking action
X

किसान नेताओं ने प्रशासन पर जान बूझकर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप: Photo- Newstrack

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय स्थित, सरकारी कृषक भारतीय सेवा केंद्र स्थित ग्राम शीतलपुर पर आज किसानों के सहयोग से एक खाद की कालाबाजारी करने वाला दलाल किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है यह युवक किसानों को ₹1700 बोरी के हिसाब से पर्ची बेच रहा था।

डीएपी की मारामारी एवं कालाबाजारी

आपको बताते चलें एटा जनपद में बीते काफी लंबे समय से डीएपी की काफी मारामारी एवं कालाबाजारी चल रही है किसानों को गेहूं आलू मटर की बुवाई करने के लिए डीएपी नहीं मिल पा रही है जिसके लिए लगातार किसान संगठन तथा किसान जिलाधिकारी को शिकायतें कर रहे जबकि उनके द्वारा जनपद में डीएपी की मौजूदगी के आंकड़े भी लगातार मीडिया में दिए जा रहे हैं किंतु डीएपी दो से चार दिनों तक लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को गोदामों में होने के बाद भी नहीं मिल पा रही मजबूरी में किसान डीएपी ब्लैक में खरीदने को भी तैयार हैं इसी का फायदा यह दलाल माफिया उठा रहे है।

वहीं प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे डीएपी की कालाबाजारी रोकी जा सके। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह कृषि सेवा केंद्र के मैनेजर के साथ रहता है तथा पूछने पर कृषि केंद्र पर आने का तथा रहने का कोई भी कारण वह स्पष्ट नहीं कर सका, संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए उसे किसानों ने कोतवाली नगर पुलिस को सौंप दिया गया है पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से कालाबाजारी करने में शामिल नेटवर्क की जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है आखिर इस कालाबाजारी के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आपको बताते चलें इस कालाबाजारी के नेटवर्क में केंद्र संचालकों समेत कई लोग शामिल हैं इनके ही लोग किसान बनकर भीड में शामिल होकर ब्लैक में डीएपी बिकबाने का कार्य करते हैं।

जबकि आज खाद लेने को लेकर कृषि सेवा केंद्र पर मौजूद महिलाओं तथा पुरुषों में जमकर मारपीट भी हुई तथा स्थिति काफी बिगड़ी हुई नजर आई जिसे वमुश्किल पुलिस द्वारा संभाला गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा एक युवक को डीएपी की कालाबाजारी करने के शक में पकड़कर पुलिस को सोपा गया है किंतु अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई हैऔर न विभागीय कार्यवाही की गयी है इसलिए वह थाने में बैठा है। वहीं किसी व्यक्ति द्वारा उसका नाम नहीं बताया जा रहा है।

अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने जिला प्रशासन पर मिलकर कालाबाजारी कराने का आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन पकड़े गए डीएपी की कालाबाजारी करने वाले युवक पर कार्रवाई नहीं करना चाहता उस पर जो पर्ची पकड़ी गई थी वह किसने दी यह भी नहीं बता रहे देर शाम तक कोतवाली नगर में किसी भी विभागीय व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर व कार्य वाही नहीं की गई है जबकि किसानों ने उसे ब्लैक करने की मय पर्ची के रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सोंपा गया।

वही अखिल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने भी जिलाधिकारी एटा से किसानों को शीघ्र डीएपी उपलब्ध कराने और पकडे गये संदिग्ध युवक व कालाबाजारी में शामिल गेंग की जांच कराके कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। पकड़े गये युवक द्वारा केंद्र मैनेजर का नाम बताने पर उसकी भी जांच कराने की आवश्यकता है।

इस पूरे प्रकरण में आखिर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक क्यो नही लिखाई गयी रिपोर्ट, किसके दबाव में प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा, अगर वह निर्दोष हैं तो उसे थाने में क्यों बैठाये है, सभीबातों में एक सवाल छिपा हुआ है?

किसानों ने चेतावनी दी है अगर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो किसान सघठन आंदोलन हेतु वाध्य होगे। मुकद्दमा लिखाये जानेके सम्बन्ध में बात करने के लिए कई अधिकारियों को फोन करने पर फोन नहीं उठे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story