TRENDING TAGS :
Etah News: अन्नदाताओं की बढ़ी मुसीबत, सचिव का अल्टीमेटम, वेतन नही तो, डीएपी नही
Etah News: दलशाहपुर क्षेत्र के किसान एक माह से डीएपी के लिए परेशान है। जबकि इन दिनों गेंहू की बुबाई का समय चल रहा है। मगर किसानों को लाख कोशिशों के बाबजूद डीएपी नही मिल रही है।
Etah News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के जलेसर तहसील में डीएपी को लेकर अन्नदाताओं में एक बार फिर हाहाकार मचा हुआ है। चेकों पर हस्ताक्षर को लेकर अध्यक्ष और सचिव के बीच चल रही तनातनी के चलते बीते एक माह से दलशाहपुर साधन सहकारी समिति में डीएपी नही आ सकी है। जहां सहकारी सचिव द्वारा वेतन नही मिलने तक डीएपी नही लाने की बात कही जा रही है। तो वहीं अध्यक्षा द्वारा सचिव पर खाद की बकाया धनराशि जमा नही किये जाने तथा डीएपी के लिए चेकों पर हस्ताक्षर नही कराये जाने का आरोप लगाया गया है। परिणाम स्वरूप डीएपी नही मिलने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
डीएपी के लिए परेशान है किसान
तहसील क्षेत्रान्तर्गत साधन सहकारी समिति दलशाहपुर क्षेत्र के किसान एक माह से डीएपी के लिए परेशान है। जबकि इन दिनों गेंहू की बुबाई का समय चल रहा है। मगर किसानों को लाख कोशिशों के बाबजूद डीएपी नही मिल रही है।
सहकारी समिति के उपाध्यक्ष वेदवीर, संचालक नरेश गौड़, पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश वर्मा, महेन्द्र पाल,जितेन्द्र सिंह,बदन सिंह आदि किसानों ने बताया कि सहकारी समिति अधिकाँश बन्द ही रहती हैं। सचिव आते नही है। बीते एक माह से समिति पर डीएपी नही आयी है। क्षेत्रीय किसान डीएपी के साथ साथ खाद लिए भी परेशान हैं।
सचिव का अल्टीमेटम
साधन सहकारी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अध्यक्ष नीलम देवी द्वारा माह अक्टूबर के वेतन चेक पर हस्ताक्षर नही किये गये। जिससे अभी तक अक्टूबर व नवम्बर माह का वेतन तक नही मिला है। जिसकी वजह से उन्होंने अध्यक्षा से डीएपी के चेको पर हस्ताक्षर नही कराये है। सहकारी समिति पहुंचने पर किसानों द्वारा डीएपी व खाद नही मिलने पर अभद्रता की जाती है। सचिव ने कहा कि अध्यक्षा द्वारा जब तक वेतन चेक पर हस्ताक्षर नही किये जायेंगे। तब तक वह समिति पर डीएपी नही लायेंगे।
सहकारी समिति अध्यक्षा के पति, संचालक एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह ने बताया कि गत 16 अक्टूबर को डीएपी व एनपीके खाद के चेक पर हस्ताक्षर कराकर सचिव द्वारा जानबूझकर लगभग 15 दिन बाद 30 अक्टूबर को 587400 रुपये का आरटीजीएस कराया गया था। उसके बाद आज तक खाद के चेको पर कोई भी हस्ताक्षर नही कराये गये है।
उन्होंने बताया कि बीते चार माह में सचिव कुल 54479 रुपये की वेतन मद में आय संग्रहित की गई है जबकि 54724 रुपये सचिव द्वारा वेतन के रूप में आहरित कर लिया गया है। अक्टूबर माह के 200 पैकेट एनपीएस एवं 280 पैकेट डीएपी समिति के लिए आवंटित की चुकी है। जिसका उठान नही हुआ। इसके अलावा लगभग 800-900 पैकेट डीएपी अन्य समितियों के साथ साथ आवंटित होकर आनी थी। जो नही आयी है।