TRENDING TAGS :
Etah News: कोतवाली के पास झोपड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Etah News: एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Etah News
Etah News: कोतवाली नगर से 100 मीटर दूर एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।यह आग रामलीला मैदान के गेट के पास टूर एंड ट्रेवल्स के अस्थायी झोपड़ी में लगी।वही पास में अन्य अस्थाई झोपड़ियों का भी निर्माण था।
घटना की सूचना पाकर कोतवाली नगर क्राइम इंस्पेक्टर बेगराम सिंह और ट्रैफिक प्रभारी अनिल वर्मा मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि सैनिक पडाव में बस संचालकों द्वारा अवैध रूप से झोपड़ियां बनाकर बसों का संचालन किया जाता है। सेना के जवान समय-समय पर इन्हें हटाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये फिर वहीं बस जाते हैं। इसी क्रम में रात के समय अस्थायी झोपड़ी में आग लग गई।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया। इस दौरान दर्जनों बसें, ट्रक, चार पहिया वाहन और अन्य गाड़ियां वहां खड़ी थीं। अगर आग थोड़ी और फैलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पास में एटा महोत्सव भी चल रहा था और दुकानें लगी हुई थीं।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सैनिक पडाव में कन्हैया एंड टूर ट्रैवल्स की अस्थायी झोपड़ी में आग लगी थी। झोपड़ी के पास बसें भी खड़ी थीं, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।