TRENDING TAGS :
Etah News: एटा जनपद में नही थम रहा जुए का कारोबार, वीडियो हुआ वायरल
Etah News: वायरल वीडियो में जुआरी पाँच पाँच सौ के कई नोटों का एक साथ दाँव लगाते दिख रहे हैं। यह वायरल वीडियो थाना जलेसर क्षेत्र के एक जुए के अड्डे का बताया रहा है।
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र में जुए और सट्टे का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। विगत दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर जुआ के अड्डे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे आधा दर्जन से अधिक जुआरी बड़े बड़े दांव लगाते दिख रहे हैं। यह वायरल वीडियो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद इस अवैध कारोबार को लेकर लोगों में नई नई आशंकाएँ पैदा हो गयी है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर कोतवाली पुलिस में भी हड़कम्प मच गया है। कोतवाली पुलिस वीडियो वायरल होने के पश्चात जुए के अड्डो का पता लगाने में जुटी हुई है।
गत गुरुवार से एक बार फिर एक जुए के अड्डे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो लगातार बीते तीन दिनों से लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ युवक ताश की गड्डी हाथ में लेकर पत्ते फेंट रहे हैं। वायरल वीडियो में जुआरी पाँच पाँच सौ के कई नोटों का एक साथ दाँव लगाते दिख रहे हैं। यह वायरल वीडियो थाना जलेसर क्षेत्र के एक जुए के अड्डे का बताया रहा है। यह जुए का अड्डा नगर में है या ग्रामीण क्षेत्र में यह तो नही मालूम मगर वायरल वीडियो में यह जुए का अड्डा किसी घर में संचालित होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि समाचार छापने वाला वायरल वीडियो के समय और जगह की पुष्टि नही करता है। वहीं लोगों का मानना है कि जब भी थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, चरस, गांजा तथा शराब की अवैध तस्करी आदि अवैध कारोबार पनपते हैं तभी चोरी, लूट, छीनाझपटी आदि आपराधिक घटनाओं में यकायक इजाफा होने लगता है। लोगो की मानें तो बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी, लूट, छीनाझपटी की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं।
वही सीओ कृष्णमुरारी दोहरे का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जुए के अड्डे का वीडियो संज्ञान में नही है। यह वायरल वीडियो कब और कहाँ की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वायरल वीडियो का पता लगाने का प्रयास किया जायेगा। तथा जानकारी होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।