Etah News: देर रात चोरी की वारदात, लाखों का सोना और नगदी चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, बीते दिन वर्दीधारी का शराब खरीदते हुआ था वीडियो वायरल

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा नगर के मोहल्ला शांति नगर में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें चोर ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात और नकदी चोरी कर ली।

Sunil Mishra
Published on: 9 April 2025 11:23 AM IST (Updated on: 9 April 2025 12:07 PM IST)
Etah News
X

देर रात चोरी की वारदात, लाखों का सोना और नगदी चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल (social media)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा नगर के मोहल्ला शांति नगर में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोर ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना के दौरान चोर के घर में घुसने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मोहल्ला शांति नगर निवासी पीड़ित दिनेश कुमार ने घटना की सूचना तुरंत पीआरबी 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। दिनेश कुमार के मुताबिक चोर घर की तिजोरी में रखे करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात और करीब ₹15000 की नकदी लेकर फरार हो गया।

पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब खरीदते देखा गया

इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब खरीदता हुआ नजर आ रहा था। जब जिम्मेदार लोग ही नशे में हों तो सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब कानून की रक्षा करने वाली पुलिस खुद ही नशे में होगी तो अपराध पर कैसे लगाम लगेगी? इससे पहले भी अलीगंज में लाखों रुपए की चोरी हुई थी, जिसके बाद मुख्यालय में हुई इस चोरी की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने इस चोरी की घटना का किया खुलासा

स्थानीय नागरिक राकेश कुमार का कहना है कि अगर पुलिस सतर्कता और जिम्मेदारी से काम करती तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। अब देखना यह है कि पुलिस इस चोरी के मामले को सुलझाने में कितना समय लेती है। वायरल वीडियो फुटेज में घटना साफ है। वायरल वीडियो में भी सबकुछ साफ है। अब पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं। वहीं, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार से सरकारी और व्यक्तिगत फोन पर घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story