×

Etah News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

Etah News: 4 दिसम्बर को एटा के रामलीला मैदान में बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

Sunil Mishra
Published on: 3 Dec 2024 8:12 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद में बांग्लादेश में हिन्दूओं हिन्दू परिवारों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार उत्पीड़न के विरोध में आक्रोशित हिन्दू व हिन्दू वादी संगठनों ने बांग्लादेश की हिटलर शाही हिन्दू विरोधी सरकार के विरोध में पुतले फूंके तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में आज हिन्दू संगठन के सतेन्द्र जादौन के नेतृत्व में भारी संख्या में हिन्दूओं ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार कर रहे बांग्लादेश का पुतला फूंका तथा प्रधानमंत्री के नाम जुलूस निकाल कर उप जिलाधिकारी जलेसर विपिन कुमार मोरल को एक ज्ञापन सौंपा गया ।

वही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दिया। जिसमें उन्होंने कहां है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार चिंता का कारण बनी हुई है विभिन्न घटनाएं घटी हैं जिनसे उनकी सुरक्षा को खतरा है। ऐसे समय में जब कट्टरपंथी ताकतें सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के लिए सक्रिय हैं। बांग्लादेश के अधिकारियों ने सांप्रदायिक हमलों को रोकने के लिए अभी तक कड़े कदम नहीं उठाए हैं शांति और सद्भभाव के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को बिना देरी किए कार्यवाही करनी होगी।

इस संबंध में भारत के भीतर हिंदू ताकत बर्बर और भड़काऊ प्रचार में लगी हुई है उनके इरादे संदिग्ध हैं क्योंकि यह वही ताकते हैं जो मुसलमानों के उत्पीड़न के साथ-साथ अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमलों के लिए जिम्मेदार हैं धार्मिक सांप्रदायिकता पर आधारित विभाजनकारी राजनीति बांग्लादेश और भारत दोनों के लिए हानिकारक है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजाराम यादव सचिव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों मार्क्सवादी लोग साथ थे।

आपको बताते चलें कि 4 दिसम्बर को एटा के रामलीला मैदान में बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी दिनों से आरएसएस के नेतृत्व में तैयारियां चल रही है उक्त जनसभा का नेतृत्व हिन्दू हित रक्षा समिति एटा द्वारा किया जा रहा है। आयोजक ने कार्य क्रम में 10000 लोगो के शामिल होने का दावा किया है।जनसभा के लिए नगर पालिका दारा मैदान में छिडकाव व सफाई कराई जा रही है। मंच भी बनाया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story