×

Etah News: जीवन में लक्ष्य का महत्व है, बिना लक्ष्य के जीवन पशु समान: अमरपाल सिंह

Etah News Today: मनुष्य के जीवन में लक्ष्य बहुत जरूरी है लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है' इस प्रेरक संदेश के साथ मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह आईआरएस जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स भारत सरकार ने कार्यक्रम में अपना वक्तव्य दिया।

Sunil Mishra
Published on: 13 Jan 2025 8:54 PM IST
Etah News ( Pic- Social- Media)
X

 Etah News ( Pic- Social- Media)

Etah News: गति दिवस राजकीय जिला कृषि एवं विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'मनुष्य के जीवन में लक्ष्य बहुत जरूरी है लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है' इस प्रेरक संदेश के साथ मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह आईआरएस जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स भारत सरकार ने कार्यक्रम में अपना वक्तव्य दिया। तथा अध्यक्षता तूफ़ान सिंह पूर्व प्राचार्य ने की इस प्रेरणादायक का आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश बाबू लोधी सहित मंच आसीन अतिथियों में पुष्पेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता जवाहर तापीय परियोजना एटा, सुनील मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त प्रेस क्लब क्लब गजेंद्र प्रताप सिंह सहायक फूड इंस्पेक्टर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। मंच पर उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों का फूल माला पहनाकर बैज लगा एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में 550 मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह आईआरएस जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स ने सभी से आग्रह किया कि वह प्रारंभ से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। अभिभावक अपने बच्चों के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निर्वाह करें। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो छात्र-छात्राएं आईएएस, आईपीएस तथा नीट की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, हमारा लक्ष्य उनको निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहा है। उनको फ्री में नोटिस दे रहा है सर्व समाज के किसी भी छात्र-छात्रा को पढ़ने के लिए पैसे नहीं है और वह पढ़ना चाहता है तो वह समस्त उत्तर प्रदेश में लक्ष्य के जिला अध्यक्ष अथवा टीम के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

लक्ष्य की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्षा लोधी ने कहा छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए। उन्हें मोबाइल से रील बनाने से दूरी बनानी चाहिए। लक्ष्य के प्रदेश अध्यक्ष नरेश बाबू लोधी ने बताया कि लगभग 200 गरीब छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, लोक सेवा आयोग में भी लक्ष्य के छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन चंद्रशेखर शास्त्री व अजय वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित मेधावी छात्राओं जिनके 90% से अधिक अंक रहे, उनमें प्रिंस राजपूत, डौली, लक्ष्य राजपूत, आशीष कुमार, शालिनी राजपूत, प्रियांशी यादव, उज्जवल, शीला सिंह, अमित प्रताप सिंह, प्रियंका, मुस्कान राजपूत, सृष्टि, शशांक सिंह, अभिनव, अभय प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। लक्ष्य के द्वारा 80 से 90% अंक वाले 350 छात्र बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए गए।

कार्यक्रम में एटा, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ सहित कई जनपदों की लक्ष्य संस्था के छात्र छात्राओं की टीम ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में बच्चों और अभिभावकों की उपस्थिति देखी गई। भारी भीड़ के कारण पंडाल में प्रदर्शनी प्रशासन की ओर से की गई कुर्सियों की कमी पड़ती नजर आई।श्रीमती लता राजपूत प्रदेश महिला मोर्चा, डॉ शशी प्रभा राजपूत, श्रीमती सीमा राजपूत एवं लक्ष्य के जिला अध्यक्ष उमेश राजपूत, रजनीश राजपूत, बीके वर्मा, शिवम राजपूत, अखिलेश प्रताप सिंह, श्री देवदत्त आचार्य, मदन राजपूत, रवींद्र वर्मा मेडिकल वाले, विनोद वर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत सहित लक्ष्य के अधिकांश पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रदीप वर्मा व सह संयोजक प्रमोद लोधी पत्रकार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों, मीडिया बंधुओं और प्रतियोगी छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावकों तथा लक्ष्य टीम का आभार व्यक्त किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story