×

Etah News: भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो भाकियू करेगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Etah News: जांच में ग्राम प्रधान और सचिव दोषी पाए गए और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Sunil Mishra
Published on: 4 Jan 2025 6:01 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: एटा जिले के थाना जलेसर की तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने चेतावनी दी है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी को संबोधित कर ग्राम पंचायत बेरनी में हुए भ्रष्टाचार की जांच पूरी कर दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि कार्रवाई न होने पर संगठन धरना प्रदर्शन करेगा। भाकियू किसान के प्रदेश महासचिव प्रत्येन्द्र पाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी एटा से ग्राम पंचायत बेरनी में भ्रष्टाचार की शिकायत शपथ पत्र सहित की गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी ने दी है। जांच में ग्राम प्रधान और सचिव दोषी पाए गए और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

किसान नेता ने बताया कि यह मामला आम जनता और विकास कार्यों में धन के दुरुपयोग से जुड़ा है, जिससे जांच को प्रभावित करने की संभावना है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। भाकियू किसान के प्रदेश महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन और प्रशासन की होगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story