TRENDING TAGS :
Etah News: तमंचे खरीद कर लाते पकड़े गए तो पकड़वा दी पूरी शस्त्र फैक्ट्री , भारी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
Etah News: पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया पुलिस ने उक्त शस्त्र फैक्ट्री से आठ अधबने तमंचे 315 बोर तथा 12 बोर एवं चार जिंदा कारतूस एवं भारी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का तमंचे खरीदने वालों ने ही करा दिया भण्डा-फोड़, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि बीती रात एटा घिलऊआ मार्ग पर पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस ने विश्वजीत तथा मोहित कुमार को दो देसी तमंचों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने आज ही दोनों तमंचे कासिमपुर रेलवे अंडरपास के पास से खरीदे हैं उनकी निशान देही पर पुलिस ने कासिमपुर रेलवे अंडरपास के पास बने एक घर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री सर्विलांस तथा स्वायट टीम के सहयोग से संयुक्त रुप से छापा मारकर फैक्ट्री बरामद की है।
पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक तथा एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया पुलिस ने उक्त शस्त्र फैक्ट्री से आठ अधबने तमंचे 315 बोर तथा 12 बोर एवं चार जिंदा कारतूस एवं भारी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं उन्होंने बताया इस बीच एक युवक रात्रि का लाभ उठाकर भाग गया अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह लोग पुराने खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं जानकारी मिली है कि यह तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में भी बेचते हैं और तमंचे बेचकर पैसा पैदा कर अपने शौक मौज पूरा करते हैं।
अवैध शस्त्र निर्माण कर धन कमाने के लिए फैक्ट्री का संचालन
पकड़े गए विश्वराज पुत्र रवेन्द्र कुमार निवासी मौहकमपुर थाना जैथरा जनपद एटा व मोहित कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी महुअट मिलावली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा का निवासी है यह गांव में रंग बाजी के लिये तमंचे खरीद कर ले जा रहे थे और उन्होंने कहा कि अमित पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा तथा विवेक पुत्र त्रिलोकपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद एटा अवैध शस्त्र निर्माण कर धन कमाने के लिए यह फैक्ट्री का संचालन करते थे।
इनके साथ नरेन्द्र उर्फ काला पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा भी फैक्ट्री का संचालन करता था। पकडे गये अभियुक्तों का भी पुलिस ने आपराधिक इतिहास खंगाला तो विश्वराज का आपराधिक इतिहास है इस पर मु0अ0सं0 863/2023 धारा 399/402/420 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा पर दर्ज है वही दूसरे शातिर विवेक का भी आपराधिक इतिहास है इस पर भी दो मुकद्दमे मु0अ0सं0 383/2018 धारा 307/393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा व मु0अ0सं0 112/2022 धारा 13जी एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा दर्ज है वहीं तीसरे अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ काला का भी आपराधिक इतिहास है इस पर तीन मुकद्दमे दर्ज है मु0अ0सं0 590/2007 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा तथा मु0अ0सं0 503/2008 धारा 413/401 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा एवं मु0अ0सं0 586/2008 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा पर दर्ज है।
भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया कि 10 दिसम्बर को दो अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस तथा दो शातिर अभियुक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार,किये गये जिनसे पुलिस ने मौके से 08 (बने-अधबने) देशी तमंचे, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। घटना क्रम के अनुसार 10 दिसंबर को समय करीब पौने दस बजे चैकिंग के दौरान घिलौआ रोड के पास से चैकिंग के दौरान विश्वराज पुत्र रवेन्द्र कुमार निवासी मौहकमपुर थाना जैथरा जनपद एटा व मोहित कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी महुअट मिलावली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को दो अवैध तमंचे व चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्तों से जब कढाई से पूछताछ की गयी तो उनकी निशानदेही पर सर्विलांस व स्वायट टीम के सहयोग से रात्रि में ही समय करीब 22.50 बजे कासिमपुर से आगे रेलवे अण्डरपास के पास बने घेर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अमित पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा जनपद तथा विवेक पुत्र त्रिलोकपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद एटा को 08 (बने-अधबने) देशी तमंचे 315 बोर व 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच भारत चौथा अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ काला पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, एटा पर मु0अ0सं0 462/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा है।