×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: पुलिस संरक्षण में खुलेआम अवैध तरीके से हो रही शराब की बिक्री

Etah News: कोतवाली नगर क्षेत्र में समय से पहले शराब की बिक्री के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अवैध बिक्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Sunil Mishra
Published on: 11 Dec 2024 12:59 PM IST
Etah News: पुलिस संरक्षण में खुलेआम अवैध तरीके से हो रही शराब की बिक्री
X

पुलिस संरक्षण में खुलेआम अवैध तरीके से हो रही शराब की बिक्री   (photo: social media )

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की विभिन्न चौकी क्षेत्रों में अवैध तरीके से देसी अंग्रेजी शराब तथा बियर की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। सुबह 6 बजे से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है, जो कि नियमों के खिलाफ है। आबकारी विभाग की अनदेखी और निष्क्रियता के चलते रेलवे रोड स्थित देसी शराब के ठेके से खुलेआम शराब बेची जा रही है। ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिससे शासन-प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि इन दुकानों को प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक खोले जाने का निर्देश है।

कोतवाली नगर क्षेत्र में समय से पहले शराब की बिक्री के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अवैध बिक्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे रोड और इंद्रपुरी चौकी क्षेत्र में शाम होते ही शराब खरीदने वालों की भारी भीड़ एकत्र हो जाती है। शराबियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर महफिलें जमाई जाती हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है सडकों पर प्रातः से ही शराबियों व अराजकतत्वों का घूमना प्रारंभ हो जाता है।

इसी क्षेत्र में स्थित शहीद पार्क में पूरे दिन स्मैकियों, शराबियों और अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निवासी अवनीश कुमार ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

सुबह 10:00 से रात 9:00 बजे तक दुकान खुलने का आदेश

उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव अनिल कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश में शराब बियर तथा भांग की लाइसेंस की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक का आदेश है। यह नियम थोक तथा फुटकर दोनों विक्रेताओं पर लागू है। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पान करने की मनाई है। कंटेस्ट जोन में पूर्व में भी बिक्री प्रतिबंधित थी । जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि एक दुकान का प्रातः 6 बजे शराब बेचने का वीडियो वायरल पर संज्ञान लेते हुए दुकान के स्वामी को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया आज उक्त वीडियो से प्रातः ठेको सै शराब बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई है इनके विरुद्र कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

शहर में इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही हैं, बल्कि आम जनता के जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story