×

Etah News: जानलेवा हमले और झूठा फसाने में तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Etah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

Sunil Mishra
Published on: 15 March 2025 7:01 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: थाना मलावन पुलिस ने जानलेवा हमले और आपराधिक षड्यंत्र के तहत दूसरे व्यक्ति को फंसाने के उद्देश्य से स्वयं को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो युवक और एक नाबालिग शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे के निर्देशन में थाना मलावन पुलिस ने 15 मार्च को कार्रवाई करते हुए महुआखेडा रोड से नगला पाल जाने वाले तिराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि बाल अपचारी को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज कंगरौल एटा से पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

आशीष, निवासी दासपुर, थाना मलावन, जिला एटा, उम्र 20 वर्ष।

, अतुल, निवासी जलालपुर सांथल, थाना मलावन, जिला एटा, उम्र 21 वर्ष, एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है

गिरफ्तार अभियुक्त आशीष और अतुल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, धमकी, मारपीट, और आईटी एक्ट के तहत मामले चल रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पहले भी कई बार कानून तोड़ चुके हैं और इनका अपराध जगत में सक्रिय इतिहास रहा है।पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।

इन्होंने पकड़ा

उक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थाना मलावन के प्रभारी रोहित राठी के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक रामलाल, गौरव चौहान, अनिल यादव, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल किशन सिंह और कांस्टेबल राजेश कुंतल शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है ताकि इस षड्यंत्र से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जा सके।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story