×

Etah News: बिजली तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे गए

Etah News: एटा जनपद के कई पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी सफलता, बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 7 तार चोर, चोरी के 650 किग्रा बिजली के तार तथा ₹1.25 लाख रुपये नकद और दो मैक्स पिकअप बरामद की हैं।

Sunil Mishra
Published on: 17 Jan 2025 7:27 PM IST
Etah News (Social Media)
X

Etah News (Social Media)

Etah News:एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के कई पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी सफलता, बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 7 तार चोर, चोरी के 650 किग्रा बिजली के तार तथा ₹1.25 लाख रुपये नकद और दो मैक्स पिकअप बरामद की हैं। घटना क्रम के अनुसार जनपद के जैथरा थाना पुलिस और जनपदीय सर्विलांस/स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिजली के तार चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है । इस कार्रवाई में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर लगभग 650 किलोग्राम चोरी किया गया बिजली का तार, चोरी के उपकरण, ₹1,25,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप को पुलिस ने बरामद किया है।

14 और 15 जनवरी 2025 को जसरथपुर और जैथरा थाना क्षेत्रों में आरडीएसएस योजना के तहत 11 केवी विद्युत लाइन निर्माण कार्य के दौरान पोलों के बीच लगे तार चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण के शीघ्र खुलासे के निर्देश पर सर्विलांस और स्वाट टीम ने प्रभारी निरीक्षक जैथरा के नेतृत्व में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने सात तार चोर गिरफ्तार किए गए जिनमें गौरव (19 वर्ष), निवासी फर्रूखाबाद विष्णु (31 वर्ष), निवासी अलीगढ़ रोहित (20 वर्ष), निवासी मैनपुरी, शिवकुमार (40 वर्ष), निवासी जैथरा, एटा, जितेंद्र कुमार (27 वर्ष), निवासी जैथरा, एटा, शाकिर (32 वर्ष),निवासी अलीगढ़ अमन कुमार (24 वर्ष),निवासी मैनपुरी कोमय माल के गिरफ्तार किया गया है।

हरीकिशोर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों का तरीका कुछ इस प्रकार था जिनमें गिरोह के मुख्य सदस्य शिवकुमार, अमन, रोहित, जितेंद्र और गौरव बिजली तार चोरी कर उन्हें शाकिर और विष्णु को बेच देते थे। और चोरी के माल से मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे। इनके बारे में जानकारी मिली है यह पुराने शातिर अपराधी है जिनका आपराधिक इतिहास है पकडे गये अभियुक्तों में जितेंद्र पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वहीं शिवकुमार पर मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

उक्त घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की इस कार्रवाई को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह, दयाशंकर सिंह, संदीप कुमार राणा, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार और स्वाट व सर्विलांस टीम का अहम योगदान रहा।पुलिस ने इन घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता पाई है। इससे इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story