TRENDING TAGS :
Etah News: किसान यूनियन व लेखपाल संघ आमने-सामने दोनों संगठनों ने कार्य वाही की मांग कर सोंपे ज्ञापन
Etah News: जलेसर क्षेत्र में जहां एक ओर किसानों के संग भाकियू भानु ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंप
Etah News
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के कई तहसील जलेसर क्षेत्र में जहां एक ओर किसानों के संग भाकियू भानु ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंप लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही लेखपाल संघ ने भी किसानों की आढ में भू माफियाओं के खिलाफ लेखपाल संघ भी लेखपाल के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है लेखपालो ने भी एक ज्ञापन देकर भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
घटना क्रम के अनुसार जलेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा जमालपुर गादुरी की सरकारी जमीन पर आधा दर्जन से अधिक भूमाफियाओं द्वारा निर्माण कर अवैध कब्जा किये जाने तथा पैमायश के दौरान लेखपाल से अभद्रता किये जाने पर लेखपाल द्वारा की गयी कार्रवाई क्षेत्रीय लेखपाल को भारी पड़ गयी। लेखपाल की इस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को भूमाफियाओं द्वारा भाकियू भानु के बैनर तले तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापनपत्र सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापनपत्र में भाकियू भानु द्वारा कहा गया है कि जलेसर क्षेत्र के मौजा जमालपुर गादुरी के उमेश पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंहव सौरव व विक्रम पुत्रगण गिरीशपाल सिंह के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल रजत कुमार शर्मा द्वारा अति वृष्टि के सम्बन्ध में मुआवजा सम्वधी शिकायत करने से बौखला कर प्रतिवादी रामवीर के प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु पैमाइश पूर्व के सीमांकन गत 16 नवम्बर 2024 किया गया था। तथा उक्त लोगो के चकों में सीमांकन कर मुंडी गाड दी गयी। जिसका विरोध करने पर लेखपाल द्वारा थाना निधौलीकलां में उक्त के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करायी गयी एफ आई आर को वापिस कराये जाने, जलेसर क्षेत्र के अति वृष्टि से लेखपाल द्वारा मौजा जमालपुर गादुरी मे लगभग 45 व सलेमपुर में 35 लोग मुआवजे से बंचितो को मुआवजा दिलाये जाने,व जमालपुर गादुरी ग्राम में लेखपाल द्वारा पैसा लेकर अपात्रों को पात्र बनाकर मुआवजा दिया गया। जिसकी जाँच कराकर कार्रवाई किये जाने, क्षेत्र के मौजा पॉयदापुर में चकबन्दी अधिकारी द्वारा चकबन्दी सन् 1989 में अभिलेखों में पूर्ण कर कब्जा परिवर्तन कराये जाने सहित अन्य गांवों की कई मांगे रखी गयी हैं। साथ ही समस्या का समाधान तीन दिन में नहीं होने पर तहसील में उग्र आन्दोलन करने की चेतवानी दी है।
यह था जमालपुर गादुरी मे अवैध कब्जे का मामला
जलेसर तहसील के लेखपाल के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव जमालपुर गादुरी निवासी शिकायतकर्ता रामवीर सिंह चौहान पुत्र महावीर सिंह ने ग्रामसभा जमालपुर गादुरी स्थित गाटा संख्या 149/0.284 है0 पोखर,मरघट एवं ऊसर की जमीन पर गांव के ही उमेश पाल सिंह पुत्र के परिजनों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिए जाने की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से की थी। जिस पर उन्होंने एसडीएम जलेसर को उक्त पोखर की पैमायश कराकर कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया था। एसडीएम द्वारा राजस्व लेखपाल रजत कुमार शर्मा, चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार एवं चकबन्दीकर्ता की एक टीम गठित कर मौके पर जाकर पैमायश करायी गयी थी। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व एवं चकबन्दी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामसभा जमालपुर गादुरी के गाटा संख्या 149/0.284 है0 की पैमाइश की गयी। राजस्व एवं चकबन्दी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तुत की गई पैमायश रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में पोखर सिर्फ लगभग 0.15 है0 रकबे मे ही रह गयी है। लगभग 0.106 है0 पर सार्वजनिक पक्का रास्ता चल रहा है। शेष 0.028 है0 जमीन पर सौरभ व विक्रमसिंह व शिवकुमार व अतुल कुमार पुत्रगण ग्रीषपाल सिंह व राजकुमारी पत्नी गीषपाल सिंह निवासी जमालपुर गादुरी द्वारा जबरन पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा धारा-329 के अन्तर्गत आपराधिक अतियार- व अवैध निर्माण हटाने हेतु नोटिस भेजा है।
पैमायश के दौरान अभद्रता करने पर लेखपाल ने करायी थी एफआईआर।
जलेसर की ग्रामसभा जमालपुर गादुरी के राजस्व लेखपाल रजत कुमार शर्मा ने बताया कि वह टीम के साथ गत 28 फरवरी को मौजा जमालपुर गादुरी में रामवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह नि0 जमालपुर गादुरी के शिकायती प्रार्थना पत्र के।निस्तारण हेतु चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार व चकबन्दी कर्ता नरेश चन्द्र के साथ गाँव जमालपुर गादुरी में गयेथे। जब वह शिकायत के आधार पर गाटा संख्या 149 की पैमाइश कर रहे थे, तभी उमेशपाल पुत्र रामपाल व विक्रम सिंह व सौरभ पुत्रगण ग्रीषपाल सिंह निवासीगण जमालपुर गादुरी थाना निधौली कलां एटा ने मौके पर आकर पोखर की पैमायश को बन्द करा कर उनके साथ गाली गलौज धक्का मुक्की एवं मारने पीटने को हमलावर हो गये। तथा धमकी दी कि पोखर की नाप तौल नही होगी, अगर दोबारा पोखर की नापतौल करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
भूमाफियाओं की अभद्रता व धमकी के बाद लेखपाल संघ ने भी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पत्र,हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।आज जलेसर तहसील क्षेत्र में मंगलवार को लेखपाल संघ द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापनपत्र सौंपा गया। जिसमें डीएम के आदेश पर की जा रही पैमायश कर रहे लेखपाल रजत कुमार शर्मा पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की गयी। हमलावरों की गिरफ्तारी नही किये जाने पर असुरक्षा के चलते लेखपाल संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही गयी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष
अरुण कुमार जादौन के नेतृत्व में आशु कुमार सिंह,जितेन्द्र कुमार,पवन कुमार, बृजेश कुमार,रंजना सिंह,रजत कुमार,पवन कुमार, कुशलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह आदि अनेक लेखपालों के साथ एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि गत 15 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस जलेसर में ग्राम जमालपुर गादुरी स्थित सरकारी भूमि पोखर गाटा 149 को अति
क्रमण मुक्त कराये जाने सम्बन्धी एक शिकायती पत्र गांव के ही लोगो द्वारा दिया गया था। शिकायती पत्र पत्र के निस्तारण हेतु स्थलीयमाप - निरीक्षण 28फरवरी2025 चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार व चकबन्दी कानूनगो नरेश चन्द्र के साथ राजस्व लेखपाल रजत कुमार द्वारा किया जा रहा था। पैमाइश के समय ग्राम के ही उमेश पाल पुत्र रामपाल इत्यादि के द्वारा लेखपाल रजत कुमार के साथ की गई धक्का मुक्की, गाली गलौज एवं हमलाव होकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सरकारी कार्य में वाधा
उत्पन्न करने एवं धमकी दी गयी थी।जिस पर लेखपाल रजत कुमार के द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना देने पर दिये गये निर्देश के अनुपालन में थानाकोतवाली निधोलीकलां में नामजद हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मगर थाना पुलिस द्वारा अभी तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों द्वारा तहसील प्रांगण में आकर पीड़ित लेख्याल को लगातार धमकाया जा रहा है। संज्ञान में आया है कि लेखपाल रजत कुमार को साजिशन झूठा फंसाये जाने का झूठ षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिससे आरोपियों द्वारा कभी भी लेखपाल के साथ अनहोनी घटित की जा सकती है। इसलिए नामजद आरोपियों की शीघ्र सुरक्षा के दृष्टिगतगिरफ्तार कराया जाय।उक्त दो घटनाओं में जहां एक और किसान यूनियन मोर्चा संभाले है वहीं दूसरी ओर लेखपाल संघ भी खुलकर सामने आ गया है