TRENDING TAGS :
Etah News: जलेसर में छेड़छाड़ के विरोध पर मां बेटियों को मारा पीटा, थाना सकीट में महिला की मौत से हड़कम्प
Etah News: कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का अभियोग दर्ज नही किये जाने पर पीड़िता द्वारा एसएसपी एटा व डीआईजी अलीगढ़ से मुक़द्दमा दर्ज कराने एवं सुरक्षा की गुहार लगायी है।
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: जनपद के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े घर मे घुसकर महिला और उसकी पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की गयी व विरोध करने पर मारापीटा गया। लाठी डण्डे के साथ परिजनों द्वारा आरोपियों को खदेड़ा गया। कॉल करने पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर नही पहुंची। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का अभियोग दर्ज नही किये जाने पर पीड़िता द्वारा एसएसपी एटा व डीआईजी अलीगढ़ से मुक़द्दमा दर्ज कराने एवं सुरक्षा की गुहार लगायी है।
घटना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव गोपालपुर निवासी पीड़िता किशोरी ने बताया कि गत 14 मार्च 2025 सुबह 5 बजे उसका भाई ओमकार होली पर जौ लेकर घूमने गया था। तभी वहाँ पर पहले से मौजूद मुकेश पुत्र महाराज सिंह, रवि व रोहित पुत्रगण मुकेश ओमकार को गालियाँ देने लगे। मना करने पर आरोपियों ने पीड़िता के भाई की मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर उसी दिन रात में लगभग दस बजे गांव के ही मुकेश पुत्र महाराज सिंह, रवि व रोहित पुत्रगण मुकेश, रतन कुमार, अजय व विजय पुत्रगण निरोत्तम सिंह, देवलाल पुत्र रूकुम सिंह, पदम सिंह पुत्र रघुनाथ व श्रीनिवास, हरिविलाश पुत्रगण पदम सिंह, सीताराम पुत्र डम्बर सिंह, राजेश व बोबी पुत्रगण सीताराम, प्रेम पुत्र छोटेलाल, जुगेन्द्र पुत्र बाबूराम, ब्रजेश पुत्र रतन सिंह एक राय मशविरा होकर अपने हाथों में लाठी डण्डा व तमंचा लेकर जवरन पीड़िता के घर में घुस आये। गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगे। विरोध करने पर पीड़िता व उसकी माँ और बहन को मारापीटा तथा छेडछाड की । तथा घर में रखे सामान की तोड-फोड़ कर अलमारी में रखे 10 हजार रूपये निकाल लिये। चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजनों सहित गांव के अन्य लोग भी आ गये। जिन्होंने उन्हें बचाया।
पीड़िता ने की डीआईजी और एसएसपी से शिकायत
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद 112 नम्बर पर कॉल भी की थी। लेकिन पुलिस नहीं आयी। घटना के बाद पीड़िता अपने भाई व पिता को लेकर थाने गयी। पुलिस ने तहरीर नही ली। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही किये जाने पर पीड़िता द्वारा बुधवार को डीआईजी अलीगढ़ प्रभात चौधरी और इससे पूर्व सोमवार को एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराये जाने तथा पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा की गुहार लगायी जा चुकी है।
वही सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने कल शाम ही कार्यभार संभाला है। इसलिए उन्हें इस घटना की जानकारी नही है। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जलेसर से जानकारी कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। तथा पीड़िताओ को न्याय दिलाया जायेगा।
महिला की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, दहेज हत्या का आरोप
एटा जिले के थाना सकीट क्षेत्र अंतर्गत मुबारिकपुर सराय गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के अनुसार, महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से पीड़ित महिला के मायके पक्ष में शोक और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज न देने के कारण हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही मृतिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतिका की पहचान कुसुमा के रूप में हुई है, जिसकी शादी पांच साल पहले जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा से सकीट थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर सराय गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर तनाव बना हुआ था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सकीट सीओ कृतिका सिंह और थाना प्रभारी चमन गोस्वामी ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के कारणों का खुलासा करेगी।
इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा और विवाहिता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मृतिका के परिवारजनों के बयान दर्ज कर रही है और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।