×

Etah News: पशुओं का तबेला और मूत्रालय बन गया है शहीद स्थल

Etah News: शहीदों की याद में बनाया गया शहीद स्थल आजादी के 77 साल बाद भी बदहाली का शिकार है। स्थिति इतनी दयनीय है कि यह आवारा पशुओं का तबेला और सार्वजनिक मूत्रालय बन गया है।

Sunil Mishra
Published on: 21 Jan 2025 9:47 PM IST
Etah News- Jalesar Nagar martyr places Become Animal stables Congress workers submitted memorandum to SDM
X

Etah News- Jalesar Nagar martyr places Become Animal stables Congress workers submitted memorandum to SDM ( Pic- Social- Media)  

Etah News: एटा जनपद के जलेसर नगर में शहीदों की याद में बनाया गया शहीद स्थल आजादी के 77 साल बाद भी बदहाली का शिकार है। इस शहीद स्थल की स्थिति इतनी दयनीय है कि यह आवारा पशुओं का तबेला और सार्वजनिक मूत्रालय बन गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

इस मुद्दे को लेकर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम भावना विमल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शहीद स्थल पर खड़ंजा निर्माण और नियमित सफाई कराने की मांग की गई है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजू रज़ा ने कहा कि जलेसर के मण्डी जवाहरगंज में स्थित शहीद स्मारक पार्क का निर्माण 15 अगस्त 1955 को किया गया था। यह स्मारक नगरपालिका की सीमा में आता है, लेकिन इसकी देखरेख पूरी तरह से उपेक्षित है।

आज शहीद स्थल की हालत खंडहर जैसी हो गई है। पार्क में आवारा पशु घूमते रहते हैं और लोग पेशाब करके गंदगी फैला रहे हैं। इसके चलते यह स्मारक अपनी गरिमा खो चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर पालिका परिषद ने इस स्थान की सफाई और खड़ंजा निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है, जो बेहद शर्मनाक है।

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मांग की है कि अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद जलेसर को निर्देश दिया जाए कि शहीद स्मारक पार्क में खड़ंजा निर्माण कराया जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। शहीद स्थल की बदहाली पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगरवासियों में गहरा आक्रोश है।अब देखना यह है कि प्रशासन इस दिशा में कब कदम उठाता है और शहीद स्थल को उसकी गरिमा वापस दिलाने का प्रयास करता है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story