×

Etah News: जलेसर पुलिस की बड़ी सफलता, सर्राफ से लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Etah News Today: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह और उनकी टीम ने घटना की जांच शुरू की।

Sunil Mishra
Published on: 9 Jan 2025 4:56 PM IST
Etah News Today Jalesar Police Arrested Accused of Robbing a Goldsmith
X

Etah News Today Jalesar Police Arrested Accused of Robbing a Goldsmith 

Etah News in Hindi: एटा जनपद के जलेसर थाना पुलिस ने 10 दिन पूर्व सर्राफ से लूट की घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

घटना का विवरण

30 दिसंबर 2024 को जलेसर क्षेत्र के सर्राफ नरेंद्र उर्फ नन्ने, निवासी सरस्वती धाम कॉलोनी, अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे, जब वह महानमई से आगे किसर्रा पहुंचे, तो दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और उनका थैला छीनकर फरार हो गए। थैले में सोने के आभूषण रखे थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना जलेसर में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह और उनकी टीम ने घटना की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से आरोपी राजवीर पुत्र मेवाराम, निवासी नगला भाव सिंह, सादाबाद, जिला हाथरस को 9 जनवरी 2025 की रात 12:20 बजे जलेसर-हाथरस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक कीपैड मोबाइल, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

राजवीर के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, आदित्य दीक्षित और छह अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।



Admin 2

Admin 2

Next Story