×

Etah News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता व उसके परिजनों को पीटा, जान से मारने की धमकी दी

Etah News: एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर नामजद दबंग आरोपियों ने पीड़िता, उसके पति और बच्चों को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sunil Mishra
Published on: 11 Feb 2025 9:18 PM IST
Etah News
X

Etah News ( Pic- Social- Media) 

Etah News : थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव उमराव नगर बढावली में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर नामजद दबंग आरोपियों ने पीड़िता, उसके पति और बच्चों को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता बेबी पत्नी सुनील ने बताया कि गांव के ही नीरज उर्फ हिमालय पुत्र सुखलेश कुमार उस पर गलत नजर रखता था और विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। जब उसने अपने पति सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी, तो सुनील ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर 31 जनवरी 2025 को शाम 4:15 बजे आरोपी सुखलेश पुत्र रामदीन, आशीष पुत्र सुखलेश, मीरा पत्नी सुखलेश और हिमांशू पुत्र सुखलेश ने सुनील के घर में घुसकर फावड़ा, लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और अवैध तमंचे से हमला कर दिया।

आरोपियों ने पीड़िता के बेटों स्वपनिल और शशांक को भी बेरहमी से पीटा। जब दोनों अपनी जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागे, तो आरोपियों ने उनका पीछा किया। सुनील के ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर कर फरार हो गए।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी बहुसंख्यक और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिससे उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर में घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story