×

Etah News: एटा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

Etah News: घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक: श्री सुधीर कुमार सिंह महिला उपनिरीक्षक: गीता रानी ,कांस्टेबल: आदर्श चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह महिला कांस्टेबल: मोनू कुमारी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

Sunil Mishra
Published on: 13 Jan 2025 8:13 PM IST
Etah Crime News Today Jalesar Police Station Area Murder Case
X

Etah Crime News Today Jalesar Police Station Area Murder Case ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम बलेसरा में हुई युवक आस मोहम्मद की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि मृतक के भाई सफी मोहम्मद ने थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई आस मोहम्मद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। इस सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की।घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में बनाई गयी टीम थाना जलेसर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्ता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आज जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।

पुलिस जांच के दौरान हत्या की

जांच में पता चला कि मृतक आस मोहम्मद अत्यधिक शराब पीने का आदी था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस दौरान, मृतक की पत्नी के गांव के ही सनी शर्मा से संबंध विकसित हो गए थे। दोनों ने मिलकर आस मोहम्मद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 12 जनवरी 2025 को, उन्होंने आस मोहम्मद को अधिक शराब पिलाई और नशे की हालत में उसका गला दबाकर हत्या कर दी।घटना पुलिस ने सनी शर्मा उम्र (25 वर्ष), पुत्र रुपेश कुमार, निवासी बलेसरा, थाना जलेसर, तथा उसकी प्रेमिका मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आश मौहम्मद पंजाब में नौकरी करता था और 10 जनवरी को ही वापस अपने घर आया था तभी उसकी पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी और से आत्म हत्या या अधिक शराब पीने से मौत होने का कारण दर्शाने का प्रयास किया। किन्तु सच्चाई पुलिस जांच में खुल कर सामने आ गयी।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक: श्री सुधीर कुमार सिंह महिला उपनिरीक्षक: गीता रानी ,कांस्टेबल: आदर्श चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह महिला कांस्टेबल: मोनू कुमारी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना की है और जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story