TRENDING TAGS :
Etah News: तमंचे के साथ रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Etah News: इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Etah News
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाकर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला जलेसर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 315 बोर की पोनिया के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।
क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने बताया कि बेरनी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार भाटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बैरनी निवासी सत्य प्रकाश (30) पुत्र रामेश्वर सिंह रविवार सुबह लगभग 9:15 बजे नगला मितन की ओर जाने वाली बंबा की पटरी पर एक ईंट-भट्टे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जलेसर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये लोग थे टीम में शामिल
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। चौकी प्रभारी बरनी विपिन कुमार भाटी की टीम ने सुबह 9:10 बजे नगला मिथुन मार्ग पर मुंबई रेलवे ट्रैक के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार और शीशपाल शामिल थे।