Etah News: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री हादसे को लेकर जलेसर शोरा फैक्ट्री मालिक से पूछताछ

Etah News: गुजरात पुलिस ने पुलिस कोतवाली में आमद करायी गयी। गुजरात पुलिस स्थानीय कोतवाली पुलिस को लेकर नगर के एक कांग्रेसी नेता की समसपुर रोड स्थित शोरा फैक्ट्री पर पहुंची।

Sunil Mishra
Published on: 8 April 2025 10:04 PM IST
Etah News: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री हादसे को लेकर जलेसर शोरा फैक्ट्री मालिक से  पूछताछ
X

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में बीते दिनों गुजरात प्रान्त में बनासकांठा जिले में एक शोरा फैक्ट्री में आग लगने से हुए ब्लास्ट मारे गये लगभग दो दर्जन लोगों के इस एक बड़े हादसे को लेकर मंगलवार को गुजरात प्रांत के बनासकांठा थाने की पुलिस जलेसर पहुंची। जहाँ गुजरात पुलिस ने पुलिस कोतवाली में आमद करायी गयी।

गुजरात पुलिस स्थानीय कोतवाली पुलिस को लेकर नगर के एक कांग्रेसी नेता की समसपुर रोड स्थित शोरा फैक्ट्री पर पहुंची। जांच गुजरात पुलिस द्वारा शोरा फैक्ट्री मालिक अमित अग्रवाल से गुजरात भेजे गये शोरा के माल तथा भेजे गये शोरा माल के भुगतान सम्बन्धित सघन पूछताछ की गयी। इस दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस भी साथ रही।

विदित हो कि जलेसर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक शोरा फैक्टरी संचालित हैं। जो अभी भी बेखौफ भारी मात्रा में शोरा उत्पादन कर रही हैं। इन शोरा फैक्टरियों द्वारा देश के नासिक,महाराष्ट्र,गुजरात आदि अनेक पटाखा आदि फैक्टरियों में शोरा भेजा जाता है। जो पटाखा आदि बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।

वही प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा स्थित एक पटाखा फैक्टरी में आग लग जाने से ब्लास्ट हो गया था। जिसमे लगभग 22 लोग मारे गए थे। जिसका अभियोग बनासकांठा थाने में दर्ज हो गया है। उक्त पटाखा फैक्टरी में जलेसर की शोरा फैक्टरी से ही शोरा आपूर्ति किया गया था। जिसके सम्बंध में गुजरात पुलिस द्वारा जांच के दौरान फैक्टरी मालिक से पूछताछ की गयी थी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story