×

Etah News: जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

Etah News: पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई।

Sunil Mishra
Published on: 17 March 2025 6:24 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media) 

Etah News: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम घिलौआ गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई। इस घटना में एक युवक को गोली लग गई, जबकि दूसरे को सिर में गंभीर चोट आई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक छत पर खड़े होकर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना में घायल हुए युवक

फायरिंग में अजय पुत्र श्याम बिहारी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, ईंट-पत्थर चलने के दौरान पंकज पुत्र सतेंद्र को सिर में चोट आई है।

112 पुलिस सबसे पहले पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

गांव में बढ़ा तनाव, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

फायरिंग की इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने कहा कि कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है।

समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी, जिसके चलते अभी तक पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story