×

Etah News: बिजली काटने गये जेई को बंधक बनाकर मारा-पीटा, 30 घण्टे बाद दर्ज हुआ अभियोग

Etah News: चेक करने को विद्युत उप केन्द्र बढ़नपुर के अवर अभियंता अपने लाइनमैन के साथ घर में गये थे तो वहां पर मौजूद भूरे सिंह व प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार सिंह ने घर का दरवाजा बन्द कर जेई सहित विद्युत टीम को बंधक बना लिया।

Sunil Mishra
Published on: 1 Jan 2025 9:20 PM IST
Etah News ( Photo - Newstrack )
X

Etah News ( Photo - Newstrack )

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पुन्हैरा में विद्युत विभाग के जेई को कमरे में बंद कर मारपीट के मामले में 30 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसमें सोमवार को क्षेत्र के गांव पुनहैरा में विद्युत कनेक्शन काटने गये विद्युत निगम के अवर अभियंता एवं लाइनमैन को बकायेदारों द्वारा घर मे बंधक बना कर मारपीट एवं कागजात फाड़ दिये जाने की घटना का अभियोग मंगलवार को दर्ज किया गया है। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस द्वारा विद्युत टीम के दो हमलावरों भूरे सिंह व प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार निवासी पुनहैरा के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज किया गया है।

विदित हो कि गत सोमवार को जलेसर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुन्हैरा के पंचायत भवन में ओ०टी०एस० के तहत विद्युत शिविर लगाया गया था तथा विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदन भी की जा रही थी। इसी दौरान लगभग पौने तीन बजे तहसीलदार सिंह नाम के व्यक्ति पर विद्युत बिल का बकाया था। चौदह हजार रूपये से अधिक के जमा न होने पर विद्युत विच्छेदन किया गया और विद्युत मीटर घर के अन्दर लगा हुआ था।

चेक करने को विद्युत उप केन्द्र बढ़नपुर के अवर अभियंता सुंदर सिंह अपने लाइनमैन के साथ घर में गये थे तो वहॉ पर मौजूद भूरे सिंह व प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार सिंह ने घर का दरवाजा बन्द कर जेई सहित विद्युत टीम को बंधक बना लिया और जेई के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये गये एवं सरकारी कार्य में वाधा डाली गई।

जब लाइन मैन वीडियो बना रहा था तो उसका मोवाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इधर गॉव में आये तो जान से मार देंगें। तब बाहर खड़े अन्य कर्मियों ने पुलिस को डायल 112 पर फोन कर थाना पुलिस को बुलाया। तब किसी प्रकार जेई एवं लाइन मैन को घर से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय एटा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण परीक्षण खण्ड एटा भी मौके पर पहुँच गये। आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीड़ित जेई सुंदर सिंह द्वारा सोमवार को ही कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी थी।

Etah News: बिजली कनेक्शन काटने गये जेई को कमरे में बन्द कर पीटा, मारपीट कर कागज फाड़े



Shalini singh

Shalini singh

Next Story