×

Etah News: अलीगंज में 25 मई को दोबारा होगा मतदान, DM बोले बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

Etah News: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 40 फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 103 अलीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल संख्या 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर दिनांक 25 मई शनिवार को दोबारा मतदान होगा।

Sunil Mishra
Published on: 21 May 2024 10:18 AM IST
X

Etah News (Video: Social Media)

Etah News: उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एटा के अलीगंज में फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल होने पर कड़ा एक्शन लिया है। वोट डलवाने में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी ने बताया की फर्रुखाबाद लोकसभा में चतुर्थ चरण के संपन्न होने वाले चुनाव में अलीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में पुनः मतदान 25 मई को होगा।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए चतुर्थ चरण में इस जनपद के अन्तर्गत फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाबिष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 103-अलीगंज का मतदान 13 मई को कराया गया था। आयोग के निर्देशानुसार फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाबिष्ट 103-अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर दिनांक 25 मई (शनिवार) को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक पुनःमतदान का समय घोषित किया गया है।

एडीएम ने बताया कि 25 मई 2024 के पुनः मतदान के लिए एटा कलेक्ट्रेट परिसर से 24 मई को प्रातः 11 बजे मतदेय स्थल के लिये टीम प्रस्थान करेगी। तदोपरांत 25 मई (शनिवार) को पुनःमतदान के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट एवं अन्य सील्ड अभिलेख कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में बने स्ट्रांग रूम में जमा किये जायेंगे।

बता दें कि पूर्व में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान विशेष समाज के लोगों को मतदान करने से रोका गया था, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई तथा सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उक्त शिकायत तथा किए गए ट्वीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भी ट्वीट कर कमेंट किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग द्वारा ड्यूटी के दौरान तैनात पोलिंग पार्टी को निलंबित कर पुन: मतदान के आदेश दिये गये।

क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया की आठ बार मतदान करने वाले किशोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद उसे थाने से ही जमानत दे दी गई है। क्योंकि लिखाए गए मुकदमे में लगी सभी धाराओं में 7 वर्ष से कम की सजा है। जिस कारण उसे थाने से ही जमानत दे दी गई है, गिरफ्तार किए गए नाबालिग की उम्र लगभग 17 वर्ष है। उसका नाम राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह है वह खिरिया पमारान का निवासी है।

इन अधिकारियों को किया गया निलंबित

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मतदान अधिकारी प्रथम अजय कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय कंचन शर्मा, मतदान अधिकारी तृतीय संतोष शाह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया आठ बार वोट डालने की जांच कराईं जा रहीं है, आखिर नाबालिग ने आठ बार कैसे मतदान किया। वहीं सपा के फर्रुखाबाद सांसद प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने माननीय चुनाव आयोग का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उक्त पोलिंग पर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक में दोषियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग करते हुए एक पत्र भेजा है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story